पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या द्वारा जनपद सुलतानपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

0 234

- Advertisement -

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र,अयोध्या श्री कविन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद सुलतानपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

सर्वप्रथम रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण कर टर्नआउट को चेंक किया गया तत्पश्चात भ्रमण करके विभिन्न शाखाओं/इकाईयों, आर्मरी, क्वार्टर गार्द, अर्दली-कक्ष, बैरक, मेंस,कैन्टीन परिवहन शाखा, ए.एच.टी.यू कार्यालय आदि का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अभिलेखों के रख-रखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

- Advertisement -

 पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र,द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं पेशी, क्षेत्राधिकारी कार्यालयों अपराध शाखा, आइजीआरएस सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय एवं अन्य शाखा कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव तथा कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगणों के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने तथा पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए । इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।

मीडिया सेल
जनपद सुलतानपुर

प्रेस नोट -131
दिनांक 20.05.2022
जनपद – सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कूरेभार से 01, थाना लम्भुआ से 03, थाना कुडवार से 01, थाना अखण्डनगर से 17 कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

प्रेस नोट -131
दिनांक 20.05.2022
जनपद – सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना कुडवार
थाना कुड़वार से पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी अभि01.रईस अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार नि0ग्रा0 कमालपुर मजरे मीरापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चाँदा से 02 कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

करोडों का बजट क्या नगरपालिका में हो गया पास,कि 50 विस्वा जमीन के चक्कर में अटक गई सांस?अध्यक्षानगरपालिका और पूर्वमंत्री की देखे तकरार,जबरदस्त स्टोरी,देखे सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी चैनल पर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


58 करोड़ का बजट क्या हो गया पास,कि 50 विस्वा जमीन के चक्कर में अटक गई सांस?अध्यक्षा नगरपालिका और पूर्वमंत्री ..

रामलला का दर्शन करने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ज्ञानवापी पर यह क्या कह दिया, और किसको एक ही थैली के चट्टे बट्टे और सौतेला भाई बता दिया।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल यूट्यूब पर सर्च कर सब्सक्राइब करें।


रामलला का दर्शन करने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ज्ञानवापी पर यह क्या कह दिया,