सुल्तानपुर-सीडीओ अतुल वत्स के आदेश पर सड़क निर्माण आकस्मिक निरीक्षण,लिया गया गया नमूना।

0 175

- Advertisement -

सीडीओ के आदेश पर सड़क निर्माण का लिया गया नमूना, कार्रवाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

सुल्तानपुर : रामगंज बाबूगंज मार्ग से अर्जुनपुर संपर्ग मार्ग का विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य, जिसकी लंबाई 1.000 कि0मी0 है तथा स्वीकृत लागत रू0 24.74 लाख है, का सीडीओ अतुल वत्स द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें गुणवत्ताविहीन निर्माण कराया जाना पाया गया। G.S.B. का कम्पैक्शन कम पाया गया, प्रथम दृष्टया जिस गिट्टी से मार्ग का निर्माण किया गया था, वह मानकानुरूप नही प्रतीत हुआ। 2 प्रकार की गिट्टी मौके पर पायी गयी, जिसका सैंपल लिया गया है, जिसे प्रयोगशाला भेजकर गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-3 को निर्देशित किया गया कि निर्माण कर रहे फर्म का स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्रवाई करें।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-अंकुरण परिवार एक बार फिर निभाया पुत्र धर्म।

सुल्तानपुर-सुनो सुनो सुनो अब इस अपराधीका बचना मुश्किल है। जब योगीबाबा की पुलिस ने गांव घेर कर किया एनाउंसमेंट।

अपडेट ख़बरों के लिए kd news up व awadhi tak यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


सुनो सुनो सुनो अब इस अपराधीका बचना मुश्किल है। जब योगीबाबा की पुलिस ने गांव घेर कर किया एनाउंसमेंट,