सुल्तानपुर जनपद की देखे प्रमुख खबरें।देखे पूरी रिपोर्ट।

0 231

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद की खबरों में देखे प्रमुख खबरें।

नि :शुल्क पौष्टिक आहार पार कर खिले मरीजों के चेहरे

- Advertisement -

-केदार नाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग करौंदिया ने लिया है तीन क्षयरोगियों को गोद

सुलतानपुर, 26 मार्च । क्षयरोगियों को अपने घर पर ही नि :शुल्क मिला पौष्टिक आहार तो उनके चेहरे खिल उठे। संस्था प्रमुख डॉक्टर वीपी सिंह सहित टीम की लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।

जिला समाजकल्याण अधिकारी के अनुरोध पर जिले के केदार नाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग करौंदिया ने तीन क्षयरोगियों को गोद लिया है । संस्था प्रमुख डॉ वीपी सिंह ने अपने सहयोगी राज बहादुर पाल एवं हेल्थ सुपरवाईजर सबा परवीन के साथ शनिवार को गॉव में जाकर क्षयरोगियो को पौष्टिक आहार का वितरण किया।
श्री सिंह ने कहा कि मरीजो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।

जिसमे करम चन्द्रपुर निवासी विश्राम कोरी ,करमचंदपुर, खादर बसंतपुर निवासी रामराज,केवटली निवासी अभयराज को स्वस्थ्य होने तक इनको दिए जाने वाले पुष्टाहार मे मूंगफली का दाना, भूना चना, सत्तू, सफेद तिल का गजक, गुड़,तथा बोर्नविटा दिया । खाद्यय सामग्री पाकर डॉक्टर सिंह की मरीजों ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।

नॉनवेज प्रतिष्ठानों पर खाद्य टीम का छापा

सुल्तानपुर : खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा डीओ डॉ अमर सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर पालिका संजय यादव और दिनेश शुक्ल ने टीम समेत नॉनवेज होटल रेस्तरां पर की छापेमारी ।
खादिम से मटन ग्रेवी का नमूना, सूबेदार होटल से मटन में प्रयुक्त किये जाने वाले सरसों तेल नमूना तथा सुल्तान चाइनीज से चिकन में प्रयुक्त किए जाने वाले हॉट सॉस का नमूना लिया गया। उक्त के अतिरिक्त 1 दूधिए से दूध का नमूना लिया गया। खाद्य अधिकारी संजय यादव ने बताया कि
नॉनवेज होटल वालो को साफ सफाई रखने, रंगों का इस्तेमाल ना करने का निर्देश दिया गया। आगे भी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की जाएगी।

योगी सरकार का फैसला: तीन माह मिलेगा मुफ्त राशन

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. मंत्री परिषद की बैठक के बाद सीएम ऐलान किया है कि 15 करोड़ गरीब लाभार्थियों को तीन महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा. इस योजना की अवधि तीन माह के लिए आगे बढ़ाई गई है. यानी अंत्योदय कार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून माह तक फ्री राशन दिया जाएगा.

सीएम योगी के शपथ ग्रहण की खुशी में बंटी मिठाई

सुल्तानपुर : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दूसरे शपथ ग्रहण के बाद शहर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। शनिवार को डाकघर चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के सामने किसान मोर्चा के नगर मंत्री संजीव कुमार सिंह की तरफ से नागरिकों को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर चंद्र प्रकाश शुक्ला, एसपी गुप्ता, चरणजीत सिंह, सीके शर्मा आदि मौजूद रहे।

ब्रेकिंग
एक ही रात में चोरों ने 7 घरों को बनाया निशाना
लंभुआ सुल्तानपुर

चोरों ने एक ही रात में कई घरों को बनाया निशाना। नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेलडाड़ी गांव में एक घर तथा उसके बगल के गांव कैथापुर में 6 घरों को चोरों ने बनाया निशाना। सुबह होने पर लोगों को चोरी की हुई जानकारी। एक ही रात में 7 घरों में हुई चोरी से क्षेत्र में मचा हड़कंप। कई घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश। सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर बेलडाड़ी गांव की घटना।

जनपद की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट

प्रेस नोट संख्या-79
दिनांक- 26.03.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना गोसाइगंज
थाना गोसाइगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 4/18 मु0अ0सं0 236/17 धारा 354/452/504/506 भा0द0वि 7/8 पास्को एक्ट से संबंधित अभियुक्त रिंकू पुत्र मुन्ना निवासी चुरकूना अशरफपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर व मु0अ0सं0 236/17 धारा 354/504/506 भा0द0वि0 व 7 8 पास्को एक्ट से संबंधित अभियुक्त शैलेंद्र पुत्र मुन्ना निवासी चुरकूना अशरफ थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित मा0 न्यायालय सुल्तानपुर को भेजा गया

थाना अखण्डनगर
थाना अखण्डनगर पुलिस मु.अ.सं. 87/2022 व मु.अ.सं. 88/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित बाल अपचारीगणों 1. शिवा सिंह उर्फ आर्यन सिंह पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम वारी सहिजन थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 2. सत्यम शुक्ला उर्फ आदर्श शुक्ला पुत्र जनार्दन प्रसाद उम्र 14 वर्ष शुक्ला नि0 कल्याणपुर थाना अखण्डनगर जिला सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 60/22 धारा 376/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सत्यम सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह निवासी शनिचरा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना लम्भुआ से 05, थाना कादीपुर से 01, थाना गोसाइगंज से 01, थाना धम्मौर से 04, थाना को0देहात से 02, थाना अखण्डनगर से 01, थाना दोस्तपुर से 10 कुल 28 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

सुल्तानपुर-सीडीओ अतुल वत्स के आदेश पर सड़क निर्माण आकस्मिक निरीक्षण,लिया गया गया नमूना।