सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 142

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-59
दिनांक- 3.03.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो/अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 67/ 22 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 1 नफर अभियुक्त राजेश पांडे पुत्र सरगी रामनारायण पांडे निवासी ग्राम दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से से 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसके संबंध में थाना जयसिंहपुर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 2 नफर अभियुक्त 1.लालचंद्र पुत्र स्वर्गीय रामदास 2.सोविंद कुमार पुत्र राम भुएल नि0गण दियरा बाजार थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर जिनके कब्जे से 5- 5 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुई जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/22 व 69/ 22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।


सुलतानपुर-डीएम एसपी ने मतगणना को लेकर स्ट्रांगरूम का किया निरीक्षण तो दूसरी तरफ तकनीकी महोत्सव में छात्राओं ने उड़ाए ड्रोन।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 01, थाना चाँदा से 02, थाना दोस्तपुर से 05, थाना धनपतगंज से 04, थाना लम्भुआ से 01, थाना कुडवार से 03, थाना 01 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।


सुल्तानपुर-नम मिट्टी पत्थर हो जाय ऐसा कभी ना हो मेरा गांव शहर हो जाये ऐसा कभी ना हो-कवि डीएम मिश्र।