सुलतानपुर-सीडीओ अतुल वत्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार का किया औचक निरीक्षण।

0 187

- Advertisement -

दिनांक 21.03.2022 को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक उपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त बच्चो के डॉक्टर Dr. Ajay Soni द्वारा OPD में मरीज देखने का कार्य किया जा रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई अच्छी पायी गई तथा कायाकल्प का कार्य होना पाया गया। पीडियाट्रिशियन Dr. Soni द्वारा OPD में केवल 4 बच्चो को ही अभी तक देखा गया था।सीडीओ अतुल वत्स द्वारा निर्देशित किया गया की चूंकि बाल रोग विशेषज्ञ नियमित रूप से 3 दिवस कुड़वार अस्पताल पर आते है। अतः इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। यदि मरीज उपलब्ध न हो तो यथा संभव अन्य OPD कार्य संपादित करे। तदोपरांत फार्मेसी का निरीक्षण किया गया, जिसमे फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्य किया जा रहा था। ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन रजिस्टर में पैरासिटामोल सिरप का मिलान किया गया, जो 20 कम पाई गई। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया की साफ सफाई एवम रंगाई पुताई कराए जाने के कारण सामान अस्त व्यस्त है सामान को ठीक करा पंजिका अद्यावधिक कर लिया जायेगा। इसके उपरांत TB क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। यहां एक टीबी मरीज सरोज अपनी दवाई लेने आई थी। इनसे यह पुछने पर कि क्या इन्हे NIKSHAY के अंतर्गत मिलने वाली 500 रुपए की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हो रही है, अनभिज्ञता जाहिर की गई। तत्काल इनका अकाउंट नंबर प्राप्त कर उसे app पर खोल कर दिखाया गया, जिसमे इन्हे पिछले 5 माह से प्रोत्साहन राशि सीधे इनके खाते में अंतरित की जा रही थी। इसके उपरांत NHM के अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक इकाई का निरीक्षण किया गया, जिसमे ब्लॉक अकाउंट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया की लगभग 1800 प्रसव इस वित्तीय वर्ष में कराए गए है, जिसमे 1350 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार तथा शेष 450 प्रसव अन्य प्रसव केंद्र यथा PHC अलीगंज, PHC हरखीपुर तथा उपकेंद्र रामपुर पर किए गए। एक लाभार्थी जननी सुरक्षा योजना की पायल को योजनांतर्गत मिलने वाली धनराशि का निरीक्षण किया गया, जिसमे पाया गया की आशा का 600 रुपए का भुगतान हो चुका है। पायल का MCP कार्ड बना है तथा सभी detail दिए गए है। इस माह इनका भुगतान भी कर दिया जाएगा। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्तर से धनराशि विलंब से प्राप्त होने पर भुगतान विलंब हो जाता है। यदि धनराशि समय से प्राप्त हो तो लाभार्थी को निर्धारित अवधि में धनराशि का प्रेषण कर दिया जाए।

पूर्वमंत्री गायत्री प्रजापति की फर्श से अर्श पर पहुंचने की देखे फिल्म सरीखी कहानी और देखे खबरों में बहू शिल्पा प्रजापति ने एमएलसी चुनाव के लिए किया नामांकन दाखिल।

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


गायत्री प्रजापति की फर्श से अर्श तक देखे रिपोर्ट और बहू शिल्पा प्रजापति ने एमएलसी चुनाव के लिए किया नामांकन दाखिल।

पोषण पखवाड़ा के आरंभ पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पैगापुर 2 का आकस्मिक निरीक्षण

पोषण पखवाड़ा के आरंभ पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पैगापुर 2 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री अंजुम बनो द्वारा अवगत कराया गया की बच्चे खाना खा रहे है तथा वजन लेने की कार्यवाही की जाएगी। सुबह से एक भी बच्चे का वजन एवम लंबाई न लिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री का मानदेय अवरुद्ध करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। सीडीओ द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी कुड़वार को निर्देशित किया गया की सतत पर्यवेक्षण करते हुए पोषण पखवाड़ा में बच्चो के वजन एवम लंबाई लेते हुए भारत सरकार द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रतिदिन आख्या प्रस्तुत करेंगे।