#सुल्तानपुर-#रैनबसेरा व #अलाव का #डीएम ने #आकस्मिकनिरीक्षण कर लिया गया #जायजा।

0 266

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संचालित रैन बसेरा व अलाव का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

    सुलतानपुर 20 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बुधवार की देर रात्रि में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में परिसर में संचालित रैन बसेरा व अलाव का आकास्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अलाव जलता हुआ पाया गया तथा रैन बसेरा में बिस्तर, गददा, रजाई व प्रकाश की सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त पायी गयी। मौके पर कोई भी प्रवासी अभी रैन बसेरा में उपस्थित नहीं पाया गया।
    जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौंचालय, आदि व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सम्बंधित को निर्देशित किया कि नियमित साफ-सफाई तथा अन्य सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड हेल्प डेस्क, थर्मामीटर, स्कैनर/हैण्ड सेनेटाइजर,  मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ-साथ कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन भी कराना सुनिश्चित करें।

#सुल्तानपुर-#चुनाव2022,#Kdnews12 के #चर्चितशो #हालक्याहैदिलोंका —में जब #गांव के #किसान ने कहा कि #बाबायोगी ने अकायमान सुगरा और लीलगाह छोड़ देहे आहय,तो खड़े लोगों की क्या थी राय, देखे #वीडियोरिपोर्ट।

- Advertisement -

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#चर्चितशो में जब #किसान ने कहा कि बाबा अकायमान सुगरा और लीलगाह छोड़ देहे आहय,तो खड़े लोगों ने—- देखे रिपोर्ट, स्थान #विधानसभा189 के #बरौसा