#अमेठी।60 वर्ष के बुजुर्गों को सरकार की तरफ से तोहफा,वृद्धावस्था पेंशन योजना में जनवरी 2022 से मिलेगा अब 500 की जगह 1000

0 406

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को प्रदान की जा रही पेंशन 500 रुपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी से बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह प्रति लाभार्थी किया गया है गरीब परिवार के वृद्धजन आर्थिक एवं वित्तीय कठिनाइयों से पीड़ित होते हैं इस परिपेक्ष में लोग सहायता के रूप में प्राप्त पेंशन से उनके स्वास्थ्य और सामाजिक जरूरतों की पूर्ति में मदद मिलती है आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंदों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए वृदावनो के वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि बढ़ाकर 60 वर्ष के ऊपर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है वही योजना के लाभार्थी देवी प्रसाद,नरसिंह,भगौती प्रसाद,राम अंजोर आदि बुजुर्गों ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है।

- Advertisement -