#सुल्तानपुर-#संकुलस्तरीय #खेलकूदप्रतियोगिता में #बच्चों ने #दिखायादम।

0 251

- Advertisement -

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

लम्भुआ । विकास क्षेत्र लम्भुआ के संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय नरेन्द्र पुर में किया गया क्षेत्र पंचायत प्रमुख लम्भुआ डॉ कुंवर बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया विद्यालय की छात्रा गरिमा खुशनूर ऊं शान्ति द्वारा सरस्वती वंदना की गई । ब्लाक प्रमुख लम्भुआ ने कब्बड्डी के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर झंडारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है शरीर को फिट रखने हेतु खेल बहुत आवश्यक है शासन से छात्रों के खेलकूद हेतु बजट का आवंटन संकुल स्तरीय व ब्लाक स्तर पर होना चाहिए फिर भी शिक्षकों ने आपसी सहयोग से संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाए इसके लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह ने बच्चों को खेल की भावना से प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अच्छा करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि पराजित छात्र निराश न हों उन्हें और अच्छा करना चाहिए इससे सीख लेने की आवश्यकता है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका संवर्ग में नरेन्द्र पुर ने शाहपुर हरिवंश को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में नरेन्द्र पुर प्रथम व द्वितीय उच्च प्राथमिक धारपुर रहा लम्बी कूद में शीतला प्रसाद प्रथम बालिका संवर्ग में सृष्टि पाल प्रथम रही ऊंची कूद में सरिता शाहपुर हरिवंश प्रथम व नसरीन द्वितीय रही बालक में मनीष प्रथम व हरेंद्र द्वितीय रहे को खो खो में बालक में नरेन्द्र पुर वह बालिका संवर्ग में रामपुर कुर्मियां उच्च प्राथमिक संवर्ग में बालक में नरेन्द्र पुर प्रथम बालिका संवर्ग में नरेंद्र पुर द्वितीय रहे।इस मौके पर जयशंकर श्रीवास्तव जयकुमार हरिनारायण मौर्या कृष्ण कुमार महेंद्र चौरसिया पुष्पा तिवारी कंचन प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर में #प्रधानमंत्रीमोदी के #आगमन पर क्या क्या हुई है #तैयारियां, देखे #श्रोतों के हवाले से #खबर।