Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 363

- Advertisement -

प्रेस नोट-321

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-26.09.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा खास मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 274/21 धारा 8/21 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त नरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 उघरपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 50 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग 5,00,000/ रुपये है जो बरामद किया गया ।
आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 287/20 धारा 8/20 NDPS Act थाना धम्मौर
  2. मु0अ0सं0 345/09 धारा 452/323/504/506 भा0द0वि0 थाना धम्मौर
  3. मु0अ0सं0 374/09 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना धम्मौर
  4. मु0अ0सं0 274/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना धम्मौर

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 श्री विकास गौतम
  2. हे0का0 कैसर अब्बास रिज्वी
  3. हे0का0 जमशेद खान
  4. का0 रनु कुमार
  5. रि0का0 मयंक शुक्ला

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा खास मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 143/21 धारा 379/411 ipc से संबंधित अभियुक्त सुरेश कौशल पुत्र शत्रुघ्न कौशल निवासी ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

  1. 1 बण्डल में 23 पैकेट चोरी की अगरबत्ती
  2. 01 अदद चोरी की हरकुलिस साइकिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. हे0का0 घनश्याम (पीआरवी 2846)
  2. का0 पिंकू लाल (पीआरवी 2846)
  3. का0चा0 राजीव यादव (पीआरवी 2846)
  4. म0का0 आशू यादव थाना हलियापुर

थाना-गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 146/20 धारा 354/504/506 आईपीसी व 3(1)w(2)sc/st एक्ट व 7/8 पक्सो एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त मोफिद पुत्र सफीक उर्फ सफीद निवासी पलिया खरगीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी नरेंद्र कुमार पुत्र अनिल कोरी निवासी बरेहता थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कादीपुर से 04, थाना धम्मौर से 04, थाना चांदा से 02, थाना कुड़वार से 02, थाना कूरेभार से 02 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#प्रतापगढ़-#बीजेपीसांसदसंगमलालगुप्ता की #पिटाई का हुआ #वीडियोवायरल, #सीओ पर #गिरीगाज,लगभग #सैकड़ों लोगों पर #मुकदमा दर्ज।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


#बीजेपीसांसदसंगमलालगुप्ता की #पिटाई का हुआ #वीडियोवायरल, #सीओ पर #गिरीगाज,लगभग #सैकड़ों लोगों पर #मुकदमा दर्ज