#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे पूरी #रिपोर्ट।

0 358

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज दिनांक 05.08.2021 को थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम व मुखबिर खास की मदद से अभि0गण 1.भानू प्रताप गिरी 2. ज्ञान प्रकाश गिरी पुत्र गण स्व0 काशी प्रसाद गिरी नि0गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को मलिकपुर तिराहा, अखण्डनगर – कादीपुर मार्ग पर समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उल्लेख करना है कि दिनांक 03.08.2021 को शाम 08.00 बजे अभियुक्त भानू प्रताप के दरवाजे के सामने ही मृतक प्रमोद गिरी की अभियुक्त उपरोक्त द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी तथा अभियुक्त भानू प्रताप गिरी उपरोक्त की पत्नी सरिता गिरी ने विपक्षीयो से अपनी जमीनी रंजिश का बदला लेने हेतु विपक्षीयो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 203/2021 धारा 147/323/308/307 भा0द0वि0 बनाम 1. सुनीता गिरी पत्नी शिव शंकर गिरी 2.विजय गिरी 3. जय किशन 4. रोहित 5. शिवम 6. सत्यम गिरी 7. राजकुमार निषाद 8. विक्की निवासी गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जिला सुलतानपुर आदि पंजीकृत करा दिया गया, ताकि विपक्षीगण जेल चले जाये और जमीन पर पूर्ण प्रभुत्व स्थापित हो सके। जब उपरोक्त अभियोग की जानकारी मृतक के भाई ओम प्रकाश गिरी व परिवारीजनो को हुई तो इस साजिश को नाकाम करते हुए सत्य घटना की सूचना थाने पर देकर गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध दिनांक 04.08.2021 को एफआईआर दर्ज करायी गयी। साक्ष्य संकलन व गवाहो को बयानो के आधार पर घटना में संलिप्त अभि0गण भानू प्रताप गिरी व ज्ञान प्रकाश गिरी की गिरफ्तारी करते हुए घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गयी। गिरफ्तार शुदा अभि0गण भानू प्रताप गिरी उपरोक्त व ज्ञान प्रकाश गिरी उपरोक्त का आज सम्पूर्ण कार्यवाही कर चालान मा0 न्यायालय सुलतानपुर किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

- Advertisement -

  1. भानू प्रताप गिरी पुत्र स्व0 काशी प्रसाद गिरी नि0गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उम्र 42 वर्ष
  2. ज्ञान प्रकाश गिरी पुत्र स्व0 काशी प्रसाद गिरी नि0गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उम्र 31 वर्ष

अपराधिक इतिहास
भानू प्रताप गिरी पुत्र स्व0 काशी प्रसाद गिरी नि0गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

  1. मु0अ0सं0 630(A)/2013 धारा 147/148/149/323/324/452/304/506 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सु0पु0
  2. मु0अ0सं0 250/2017 धारा 452/323/504 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 39/2018 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)ध SC/ST ACT थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0 184/2021 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
  5. अभियुक्त ज्ञान प्रकाश गिरी स्व0 काशी प्रसाद गिरी नि0गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  6. मु0अ0सं0 630(A)/2013 धारा 147/148/149/323/324/452/304/506 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सु0पु0
  7. मु0अ0सं0 214/2016 धारा 279/337/427 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सु0पु0
  8. मु0अ0सं0 250/2017 धारा 452/323/504 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सु0पु0
  9. मु0अ0सं0 145/2020 धारा 323/504/506/356 भा0द0वि0 3(1)द, ध एस/एसटी एक्ट गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
  10. प्र0नि0 श्री कृष्ण मोहन सिंह थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  11. उ0नि0 श्री रामराज थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  12. का0 दीपराज थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  13. का0 विकाश पाल थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

प्रेस नोट-260
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-05.08.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना-धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मुoअoसo 235/21 धारा 294 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अरविंद चौहान पुत्र रामप्रसाद निवासी हुसेपुर सरैया थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना अखंडनगर
थाना अखंडनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 204/2021 धारा 302/323/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. ज्ञान प्रकाश गिरी, 2. भानु प्रताप गिरी पु0गण स्व0 काशी प्रसाद गिरी निवासी ग्राम उड़री कटरा थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया ।

थाना-कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 296/21 धारा- 294 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त विनोद वर्मा पुत्र भगेलू वर्मा नि0- पटना सैदखानपुर, थाना- कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धम्मौर से 02, थाना को0देहात से 05, थाना लम्भुआ से 04, थाना कादीपुर से 01, थाना हलियापुर से 02, थाना को0नगर से 02, थाना धनपतगंज से 05, थाना गोसाईगंज से 04 कुल 25 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#किसानों ने #जिलाप्रशासन पर लगाया #आरोप, #डीएमकार्यालय से नही की जाती #शिकायतों का #निस्तारण,

जाने किसानों के प्रदर्शन का कारण,क्यों लगाया डीएम कार्यालय पर आरोप,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#किसानों ने #जिलाप्रशासन पर लगाया #आरोप, #डीएमकार्यालय से नही की जाती #शिकायतों का #निस्तारण,

#अमेठी-#गायत्रीप्रजापति के पुत्र ने #साइकिलयात्रा कार्यक्रम में कहा कि #2022 में आ रही है #अखलेशसरकार,देखे क्या था मामला।

पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#गायत्रीप्रजापति के पुत्र ने #साइकिलयात्रा कार्यक्रम में कहा कि #2022 में आ रही है #अखलेशसरकार#अमेठी