बीस #मोबाइल के साथ #चोर हुआ #गिरफ्तार,चोरी की कई #वारदातों ने #सुल्तानपुरपुलिस की #उड़ाई थी #नींद।

0 561

- Advertisement -

-सुल्तानपुर में क्राइम ब्रांच और साइबर सेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।मुखबिर की सूचना पर इस टीम ने शातिर लुटेरे और चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 मोबाइल और चोरी का पांच हज़ार रुपए भी बरामद किया है। हलांकि अंधेरे का फायदा उठा कर उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

वीओ- दरअसल सुल्तानपुर शहर में बीते कई दिनों से चोरी की कई वारदातों ने सुल्तानपुर पुलिस की नींद उड़ा दी थी। लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को खुलासे के लिए लगाया था। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर मोबाइल फोन बेचने की फिराक में हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल के साथ नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक चोर आदिल को गिरफ्तार कर लिया। हलांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी जावेद और तुफैल उर्फ नाटे मौके से फरार हो गए। पुलिस की माने तो ये तीनो लुटेरे नगर कोतवाली के डिहवा मोहल्ले के ही रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल और 5 हज़ार रुपए बरामद कर लिया, साथ ही आदिल की निशानदेही पर 18 और मोबाइल बरामद किया गया। बरामद हुये मोबाइल में 11 सही हैं बाकी 9 मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे। फिलहाल आदिल को जेल भेजने के साथ साथ पुलिस उसके दोनों साथियों जावेद और तुफैल की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही है।

- Advertisement -


20 #मोबाइल के साथ #चोर हुआ #गिरफ्तार,चोरी की कई #वारदातों ने #सुल्तानपुरपुलिस की #उड़ाई थी #नींद।

बाइट- विपुल कुमार श्रीवास्तव- अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

थाना को0नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा चोरी करने वाले गिरोह का 01 नफर शातिर चोर को 20 अदद मोबाइल व चोरी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर आदेशानुसार वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी को0नगर के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1197/2020 धारा 356 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 76/21 धारा- 392 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 162/21 धारा- 392 भा0द0वि0 अज्ञात मे प्रकाश मे आये अभियुक्त गण 1. आदिल पुत्र इबरार अहमद नि0 म0सं0 1728 डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर, 2. जावेद पुत्र मुस्ताक नि0 म0सं0 1782 घरहा कला डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर, 3. तुफैल उर्फ नाटे पुत्र जुबेर नि0 -म0सं0 166/2 डिहवा निकट जसलोक हॉस्पिटल थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर की तलाश में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि उक्त तीनों चोरों की तलाश कर रहे हैं वह तीनों चोर आवास विकास चौराहा से पार्क जाने वाली सड़क पर खड़े हैं और चोरी के मोबाइल बेचने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाए तो इन्हें पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त टीम द्वारा मय मुखबिर, बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो पार्क जाने वाली सड़क पर खड़े तीनों व्यक्तियों की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति हैं और मुखबिर वहां से चला गया । हम पुलिस वाले छुपते छुपाते उन व्यक्तियों के पास पहुंचे कि हम पुलिस वालों हम पुलिस वालों की आहट पाकर मौजूद लोग भागने लगे तो हम पुलिस के लोग दौड़ाकर व घेरकर 1 नफर अभियुक्त को पकड़ लिया गया व शेष 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1.आदिल पुत्र इबरार अहमद नि0 म0सं0 1728 डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर तता उसके पास 02 अदद मोबाइल बरामद हुए । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा- 41/411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गई ।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल दोनों चोरी की है तथा जो लोग भागे हैं वह मेरे साथी हैं। हम तीनों मिलकर रात में घरों से चोरियां करते हैं जो भी सामान पैसा जेवरात मोबाइल फोन मिलता था चोरी कर लेते थे। हम तीनों ने अभी तक बहुत से घरों में चोरियां की हैं मेरा काम इन लोगों के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी से जो भी सामान मिलता था उसके बेंच देते थे तथा जो भी रुपए मिलता उसकों आपस में बांट लेते थे । जिसमें से कुछ मोबाइल और पैसे मेरे घर पर तथा कुछ मोबाइल जावेद के घर पर और कुछ मोबाइल और पैसे तुफैल के घर पर हैं । पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर पहुंच कर रुपए और मोबाइल बरामद किया गया

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान – आवास विकास चौराहा से पार्क जाने वाली सड़क से

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता व आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 778/2021 धारा 457/380/411 आईपीसी से 1700 रुपए नगद
मु0अ0सं0 614/2021 धारा 457/380/411 आईपीसी से 300 रुपए नगद
मु0अ0सं0 573/2021 धारा 457/380/411 1300 रुपए नगद
मु0अ0सं0 743/2021 धारा 457/380/411 600 रुपए नगद
मु0अ0सं0 699/2021 धारा 457/380/411 1200 नगद
मु0अ0सं0 727/2021 धारा 380/411 से 1100 रुपए नगद
मु0अ0सं0 1197/2020 धारा 356 भा0द0वि0,
मु0अ0सं0- 76/21 धारा- 392 भा0द0वि0,
मु0अ0सं0- 162/21 धारा- 392 भा0द0वि0
मु0अ0सं0 615/2021 धारा 380/411 भा0द0वि0

बरामदगी

  1. 11 अदद मोबाइल व 09 अदद क्षति ग्रस्त मोबाइल
  2. चोरी के 5000 रु0 नकद

पुलिस टीम नेतृत्वकर्ता

  1. उ0नि0 शैलेन्द्र गुप्ता चौकी प्रभारी शाहगंज थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
    2.उ0नि0 राम किशोर रावत थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 प्रताप विक्रम सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  3. का0 प्रदीप सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  4. का0 सूरज पटेल साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
  5. का0 संदीप यादव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
  6. का0 अनिल रंजन क्राइम ब्रांच जनपद सुलतानपुर
  7. म0का0 मीना थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर