#बनारस-#भाजपा कार्यकर्ताओं ने #नरेंद्रमोदी ऐप डाउनलोड करने के लिये कसी कमर,एप डाउनलोड करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

0 156

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

खबर उत्तर प्रदेश के बनारस के काशी जिले से जहाँ अमेठी जिले से बीजेपी कार्यकर्ताओं का डेलिगेशन बनारस (काशी) पहुँचा।

- Advertisement -

इस टीम की अगुवाई शचीन्द्र कुमार पाण्डेय कर रहे है वो प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस (काशी) में,क्षेत्रीय कार्यालय,राजार्षि मण्डल,शूलटंकेश्वर मण्डल,राजातालाब एवं विभिन्न मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष को साथ लेकर अपनी टीम के साथ नमो ऐप की कार्यशाला लगाकर नमो ऐप से सम्बन्धित जानकारियां दी।

शचीन्द्र पाण्डेय का कहना है कि ये ऐप भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया मोबाईल फोन ऐप लॉन्च किया है।इस ऐप को नरेन्द्र मोदी नाम से एंड्रायेज मैजेट्स के लिये जारी किया गया है इस ऐप में कई सारे इनोबेटीब फीचर्स है जिसका इस्तेमाल आप सीधे जुड़े रह सकते है इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है जहाँ से इसको फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है नरेन्द्र मोदी ऐप को इंस्टाल करने के बाद इसमें इंटरेक्ट बीद सी एम का ऑप्सन आता है इस ऑप्शन से आप इनबॉक्स के साथ आप पी एम को मेल लिख सकते है इसमें आइडिया एण्ड सजेशन पी एम के साथ मन की बात समेत नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद उपलब्धिया समेत कई सारी प्रमाणित जानकारियां आप वहीं से प्राप्त कर सकते है,और आपके द्वारा संगठन में किए जा कार्यो का डाटा एक स्थान पर पूर्णतया सुरक्षित होगा,जब भी आपको जरूरत हो आप ऐप पर जाएं अपना मोबाइल नंबर डाले आपके द्वारा किए गए कार्य की फोटो पोस्ट सब आपके मोबाइल स्क्रीन पर ये सब एक ही स्थान पर सबकुछ उपलब्ध होगा,आदि फायदे बताऐ,और जिनके मोबाइल फोन मे डाउनलोड नहीं था,उनको वहीं पर ऐप डाऊनलोड कराया।

कार्यशाला मे मण्डल आईटी की टीम में कुणाल पाण्डेय,रचित श्रीवास्तव, गौरव मिश्र,अभिनव गुप्ता भी मौजूद रहे।