#अमेठी-सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

0 218

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़ा (आई0सी0डी0एफ0) का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर किया।

- Advertisement -

इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब वह पूरी तरह से स्वस्थ होगा,जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन हमें यह देखना होगा की क्या वह योजना आम व्यक्तियों तक पहुंच रही है कि नहीं, इसकी मॉनिटरिंग करना जरूरी है, अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री दीदी स्मृति ईरानी की नेक पहल पर आज जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही स्वस्थ एवं दुरुस्त है।

इस अवसर पर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़े के दौरान 05 वर्ष के कम उम्र के बच्चो के मध्य दस्त के प्रबन्धन एवं उपचार हेतु गतिविधियां आयोजित की जायेगी।तथा कोविड 19 महामारी के प्रोटोकाल का पालन करते हुए आशाओं के माध्यम से घर-घर ओ0आर0एस0 पैकेट का वितरण किया जायेगा।उन्होने बताया कि भारत में प्रति वर्ष लगभग 1.2 लाख बच्चो की दस्त के कारण मृत्यु हो जाती है।बच्चो में दस्त का उपचार ओ0आर0एस0 एवं जिंक की गोली मात्र से किया जा सकता है,एवं बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है।बच्चो में दस्त का मुख्य कारण दूषित पेयजल ,स्वच्छता एवं शौचालय का अभाव तथा 05 वर्ष के बच्चो का कुपोषित होना है।उन्होने बताया कि बाल्यावस्था में दस्त के दौरान ओ0आर0एस0 एवं जिंक का प्रयोग करें तथा शुद्व पेयजल स्वच्छता एवं हाथो की सफाई रखकर विभिन्न रोगो से परिवार को सुरक्षित रखे।