#सुल्तानपुर जनपद में #मारपीट में हुए #घायलयुवक की #मौत के बाद #एसपीकार्यालय पर #शव रख कर दिया #प्रदर्शन

0 472

- Advertisement -

सुल्तानपुर में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत से नाराज परिजनों गुरुवार को पुलिस कार्यालय गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मांग की कि आरोपियों पर दर्ज एफआईआर की धारा बधाई जाय साथ ही उसकी जल्द गिरफ्तारी करवाई जाए।

वीओ- दरअसल ये मामला है चांदा कोतवाली क्षेत्र कोइरीपुर स्थित गड़मा गांव का। बीते 15 जुलाई की रात इसी गांव के रहने वाले बृजेश को लक्क्षन ने अपने साथियों के साथ जमकर पीट दिया था। आनन फानन बृजेश को इलाज के लिये सुल्तानपुर लाया गया लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। बुद्धवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में बृजेश की मौत हो गई। उसी मामले को लेकर गुरुवार को परिजन वहां से शव लेकर सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। परिजनों की मांग है कि उपरोक्त मामले में दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी करवाने के साथ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करवाई जाए। इसी को लेकर ये सभी एसपी आफिस पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर जनपद में #मारपीट में हुए #घायलयुवक की #मौत के बाद #एसपीकार्यालय पर #शव रख कर दिया #प्रदर्शन

बाइट- हीरालाल-मृतक का भाई

वीओ-वहीं एसपी आफिस पर शव रखकर प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन नगर कोतवाली पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुटी हुई है। फिलहाल अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुये।

बाइट- वंदना पांडेय- एसडीएम लंभुआ सुल्तानपुर।

#सुल्तानपुर-#किसानों ने #जिलाप्रशासन पर लगाया #आरोप, #डीएमकार्यालय से नही की जाती #शिकायतों का #निस्तारण,

जाने किसानों के प्रदर्शन का कारण,क्यों लगाया डीएम कार्यालय पर आरोप,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-#किसानों ने #जिलाप्रशासन पर लगाया #आरोप, #डीएमकार्यालय से नही की जाती #शिकायतों का #निस्तारण,

#अमेठी-#गायत्रीप्रजापति के पुत्र ने #साइकिलयात्रा कार्यक्रम में कहा कि #2022 में आ रही है #अखलेशसरकार,देखे क्या था मामला।

पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#गायत्रीप्रजापति के पुत्र ने #साइकिलयात्रा कार्यक्रम में कहा कि #2022 में आ रही है #अखलेशसरकार#अमेठी