युवा प्रधान को सम्मानित कर किया गया पौध रोपण-#सुल्तानपुर/अखण्डनगर

0 610

- Advertisement -

युवा प्रधान को सम्मानित कर किया गया पौध रोपण

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान
जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा ग्राम सभा जो अपने कार्यों से जनपद में अपनी अलग पहचान बना रहा है जनपद मुख्यालय से 80 किलो मीटर दूर जौनपुर बार्डर पर स्थित उनुरखा ग्राम सभा में युवा प्रधान अजय कुमार का सम्मान कार्यक्रम और पौधरोपण का कार्यक्रम का हुआ आयोजन।उनुरखा गाँव के सम्मानित और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत टी टी चाचा के नाम से जाने जाने वाले श्री अशोक तिवारी के द्वारा शुक्रवार को उनुरखा गाँव के युवा प्रधान का स्वगात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ उन्होंने युवा प्रधान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद दिया इस मौके पर उन्होंने 200 वर्ष पुराने वट वृक्ष का सुंदरीकरण जल्द कराने को कहा जिससे पुराने वट वृक्ष के क्षत्र छाया में गाँव को स्वस्छ और सुन्दर वातावरण मिल सके इस मौके पर अशोक तिवारी के बड़े भाई सत्यनारायण तिवारी और राम नरायण तिवारी,हौसिला प्रसाद तिवारी ने युवा प्रधान को शुभकामना दी इस मौके पर अशोक तिवारी के बड़े भाई सुरेश तिवारी ने अनोखे अंदाज में शुभकामना देते हुए कहा ये न समझो हर राह में कलियां होंगी राह चलनी है तो काटों में भी चलाना पड़ेगा ये नया दौर है ये दौर में जीने के लिए हुस्न को हुस्न का अंदाज बदलना होगा इस मौके कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने युवा प्रधान अजय कुमार को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि वृक्षा रोपण से पर्यवारण सुरक्षित तो होता ही है साथ में कई पीढियां उसका लाभ लेती हैं उन्होंने कहा कि गाँव में 200 वर्ष पुराना वट वृक्ष है जिसकी टहनियां किसी झोपड़ी से कम नहीं हैं जिससे शीतल स्वस्छ हवा आक्सीजन तो मिल ही रहा है साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है उन्होंने कहा कि जय ज्ञान एग्री जंक्शन जय ज्ञान नगर, उनुरखा आज पुरे जनपद में अन्नदाता को लाभ पहुचा रहा है युवा प्रधान अजय कुमार ने सभी का आशीर्वाद लिया और धन्यवाद कहा और टी टी चाचा के साथ फल दार वृक्ष लगाया इस मौके पर उनुरखा ग्राम सभा के कोटेदार श्यामनारायन तिवारी और अशोक तिवारी के छोटे भाई राजवंत तिवारी ने वृक्षारोपण किया कार्यक्रम का संचालन ज्ञानचन्द्र तिवारी ने किया इस मौके पर पूर्व प्रधान सत्यनारायण तिवारी, शिवप्रसाद तिवारी,गिरीश त्रिपाठी,बब्बन तिवारी,रामचेत मौर्या,राम अवतार राजभर,पियारे हरिजन,संदीप कुमार समेत गाँव के अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

कैसे होगा गांव का विकास जब 13 सचिवों के कंधे पर रहेगा 65 ग्राम पंचायतो का बोझ?।

बहुचर्चित संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट,पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत अन्य के खिलाफ नोटिस हुई जारी।