फर्जी आधार कार्ड और नकब समेत शातिर चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

0 686

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-18.07.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश, फर्जी आधार कार्ड और नकब बरामद, मुकदमा

सुल्तानपुर : लंभुआ कोतवाली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए बकरा कारोबार और शातिर चोरी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, चोरी के 1800 रुपए, असलहा, कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। उप निरीक्षक एनबी सिंह की जांच पड़ताल में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इनकी पहचान आशीष पुत्र अतिबल मंजे पुत्र रामसनेही निवासी भदैंयां, सूरज कुमार पुत्र रामसजीवन, रामदयाल पुत्र अंगनू निवासी धनूपुर लंभुआ के रूप में की गई है। न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-346/21 धारा-379/411 भा0द0वि0 में वांछित 04 नफर अभियुक्त 01.आशीष पुत्र अतिबल निवासी-पूरे नथऊ,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर मय एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 700 रुपये नगद व दो अदद फर्जी आधार कार्ड 02.मन्जे पुत्र रामसनेही निवासी-पूरे नथऊ,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को मय दो अदद फर्जी आधार कार्ड व 100 रुपये नगद 03.सूरज कुमार पुत्र रामसजीवन निवासी-धनूपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को मय दो अदद फर्जी आधार कार्ड व 500रुपये नगद 04.रामदयाल पुत्र स्व0अंगनू निवासी-धनूपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को मय दो अदद फर्जी आधार कार्ड व 500रुपये नगद व एक पेंचकस के गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-347/21 धारा-3/25 A ACT बनाम 01.आशीष पुत्र अतिबल तथा मु0अ0सं0-348/21 धारा-419/420/467/468/471भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-349/21धारा-401भा0द0वि0 विरुद्ध 01.आशीष 02.मन्जे 03.सूरज कुमार 04.रामदयाल के पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कोतवाली देहात

थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-129/021 धारा-3/5/A/8 गौ वध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त सईद कुरैशी पुत्र नसीम निवासी-ज्ञानीपुर,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-कूरेभार से 02,थाना-हलियापुर से 02 कुल 06 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी के छात्र उत्कर्ष सिंह ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में लहराया परचम।


जैसे ही #पीएममोदी ने बोलना शरू किया वैसे ही घात लगाए बैठे #सपाइयों ने चेहरे पर फेंका स्याही,देखे जबरदस्त वीडियो सिर्फ के.डी न्यूज़ पर