सीडीओ अतुल वत्स ने धनपतगंज ब्लाक का किया आकस्मिक निरीक्षण, कई कर्मियों पर हुई कार्यवाही।

0 370

- Advertisement -

मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धनपतगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार तथा खण्ड विकास अधिकारी धनपतगंज अपने सभी कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे। निरीक्षण टिप्पणी निम्नवत् हैः-
 खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यालय में स्थित आलमारी मे अभिलेखो का स्टीकर नही लगा है, जिसे लगवाने के लिये निर्देश दिये गये। नेट रूम का अवलोकन करने पर पाया गया कि कार्यालय की साफ-सफाई नही हुई है तथा उसमें रखी गयी आलमारी का पेन्ट उखड़ा हुआ है। इस सम्बन्ध में कार्यालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने तथा आलमारी का मेटल पेन्ट कराते हुये अभिलेखो का स्टीकर लगवायें।
 स्थपना कार्यालय में गन्दगी पायी गयी, जिसे साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। विकास खण्ड कार्यालय के आवासीय भवनो का अवलोकन किया गया, जिसकी नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
 तत्पश्चात ग्राम पंचायत अधिकरियों तथा ग्राम विकास अधिकारियों की आयोजित बैठक में उनके कार्यो की समीक्षा की गयी, जो निम्नवत हैः-

 राधे श्याम सचिव ग्राम पंचायत को आवंटित विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इन्हें 8 ग्राम पंचायत आवंटित है, जिसमें मुख्यमन्त्री आवास योजना तथा प्रधानमन्त्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी। 

सचिव ग्राम पंचायत राधे श्याम द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत माधवपुर में एक आवास पूर्ण है, परन्तु वेबसाइट खोलकर देखा गया तो आवास की छत ढलाई हुई थी। इनसे आवासों में जारी मस्टर रोल के बारे मे पृच्छा की गयी तो इनके द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को निर्देशित किया गया कि सचिव ग्राम पंचायत राधे श्याम को चेतावनी निर्गत कर, अनुपालन से अवगत करायें।
 तत्पश्चात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा से पृच्छा की गयी कि वेबसाइट का हेड क्या है तथा कितने रोजगार सेवक के मोबाइल में ऐप है, कोई उत्तर नही दिया जा सका। इसी प्रकार मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व कम्प्यूटर आॅपरेटर से पृच्छा की गयी कि 11 ऐसे कौन से कार्य है, जिन्हें Catch the Rain केwater conservation Head में ongoing works में दिखाया गया है, के बारे में कोई उत्तर नही दिया जा सका। मनरेगा के कम्प्यूटर आपरेटर को (water conservation) के तहत चार तालाबों, जिन पर आज MR जारी किया गया है, की सूची उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, परन्तु उक्त सूची अवलोकित नही करायी जा सकी। उपायुक्त श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त दोनो कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर अनुपालन से अवगत करायें।
प्रकाश तिवारी तकनीकी सहायक से ग्राम पंचायतवार अपूर्ण कार्य (Incomplete works) की सूची मांगी गयी, परन्तु इनके द्वारा उपलब्ध नही करायी जा सकी। इसी प्रकार सभी तकनीकी सहायकों से पूछा गया कि किसी के पास अपूर्ण कार्य (Incomplete works) की सूची है, परन्तु किसी के पास सूची उपलब्ध नही थी। तकनीकी सहायक उदयभान से पृच्छा की गयी कि आवास के अतिरिक्त और क्या कार्य चल रहा है, तो इनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक चकरोड का कार्य चल रहा है। यह भी पृच्छा की गयी कि आवास में इनके द्वारा क्या कार्य किया जाता है, तो अवगत कराया गया कि ये मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करके उसे सत्यापित करते है। इस विकास खण्ड में कुल 08 तकनीकी सहायक कार्यरत है परन्तु other works में 66 ग्राम पंचायत के सापेक्ष केवल 54 कार्य ही ongoing है, जिसकी औसत प्रति ग्राम पंचायत 1 की भी नही है। यह स्थिति अत्यन्त निन्दनीय है। उपायुक्त श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया कि सभी तकनीकी सहायक के कार्यो की समीक्षा करे, और जिनके द्वारा others work में सबसे कम कार्य ongoing/ निरीक्षित किये है, उन 3 तकनीकी सहायक का वेतन बाधित कर अवगत कराये। दो दिवस पूर्व ही सभी खण्ड विकास अधिकारी की गूगल मीट के माध्यम से वीडियों कान्फ्रेन्सिंग लेकर उन्हे शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना ‘Catch the Rain’ तथा ‘महिला मेट’ का आकलन एवं मोबाइल माॅनिटरिंग सिस्टम के द्वारा श्रमिको के attendance मंगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त में कोई प्रगति न पाया जाना उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है।

- Advertisement -

कोरोनो महामारी में अब जनपद में खाइये स्वादिष्ट हाईजेनिक लड्डू,युवा बैज्ञानिक की युवा सोच हुई साकार।

देर रात युवक को मारी गोली,पहले से मृतक को मिली थी जानमाल की धमकी।