#अमेठी-शिक्षक समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करेंगे-बीएसए

0 263

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ.प्र.प्रा.शिक्षक संघ,जनपद अमेठी के एक प्रतिनिधिमण्डल की वार्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से संपन्न हुई।जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कल दिनांक 08/06/2021 से बी.आर.सी. गौरीगंज पर प्रात: 9:00 बजे से कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम संपन्न होगा।प्रतिदिन 50 शिक्षकों का टीकाकरण किया जाना है।जिसमें जनपद के किसी भी विकास खंड के शिक्षक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर टीकाकरण करा सकते हैं।

- Advertisement -

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान कोविड-19 के कारण शहीद हुए शिक्षकों /शिक्षामित्रो की समस्या पर प्रभावित विकास क्षेत्रों के सम्मानित खंड शिक्षा अधिकारी महोदय से दूरभाष पर वार्ता के माध्यम से अद्यतन की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी को दिनांक 09/06/2021 तक संबंधित शहीद शिक्षकों/शिक्षामित्रों का पूर्ण डाटा निर्धारित प्रारूप पर अपलोड करते हुए कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौरीगंज को हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से जनपद अमेठी में कार्यभार ग्रहण किये हुए शिक्षकों के जारी वेतन आदेश संबंधी त्रुटिपूर्ण सूची को सुधार कर नवीन संशोधित सूची जारी करने हेतु पूर्व में प्रेषित पत्र का संज्ञान कराते हुए आज पुन:लिखित रूप से उक्त आशय का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र को सौंपा गया।जिस पर आश्वासन दिया कि शीघ्र उक्त प्रकरण का निस्तारण करा दिया जायेगा।

चयनवेतनमान के संबंध में विकास क्षेत्र-भादर के 03,जामों के 02 तथा सिंहपुर के 01 शिक्षकों से संबंधित लंबित पत्रावलियों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अत्यंत ही सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी के यथाशीघ्र समुचित रूप से निस्तारण का आश्वासन प्रदान किया गया।जिसके लिए संगठन की तरफ से महोदय के प्रति आभार तथा कृतज्ञता ज्ञापित की गयी।

आज की संपन्न इस वार्ता में अशोक कुमार मिश्र के साथ,शशांक शुक्ल , रामललन द्विवेदी ,वैष्णवी नंदन शुक्ल,आलोक तिवारी सहित जिला मीडिया प्रभारी के रूप में गंगा धर शुक्ल उपस्थित रहे।