#अमेठी-गूगल मीटिंग के माध्यम से हुई शिक्षकों की बैठक,दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश

0 273

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

उ.प्र.प्रा.शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री/जनपदीय अध्यक्ष अमेठी अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संयुक्त कार्य समिति के पदाधिकारियों के साथ पूर्वनिश्चित समयानुसार गूगल मीट के माध्यम से एक आनलाइन वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई।आज की इस मीटिंग में सर्वप्रथम् जनपदीय कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ल द्वारा मीटिंग के उद्देश्यों और अपेक्षित सुझावों से अवगत कराया गया।सांगठनिक अनुशासन बनाये रखने पर विशेष बल दिया गया।इसी क्रम में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन में वर्तमान में चलाये जा रहे ट्विटर अभियान की जनपदीय संयुक्त मंत्री वीरेंद्र कुमार यादव द्वारा विकासखंडवार समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान जिन विकास खंडों द्वारा इस महाभियान में विगत में अपेक्षित रुचि नहीं ली गयी है,उनके संबंधित सम्मानित अध्यक्षगण/मंत्रीगण को यथाशीघ्र सक्रिय करने का सुझाव अशोक कुमार मिश्र अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया।

- Advertisement -

मीटिंग के अगले चरण में विकास खंडों के संपन्न होने वाले आगामी निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अरुण कुमार सिंह द्वारा समस्त विकास खंडों के सम्मानित अध्यक्षगण/मंत्रीगण को निर्देशित किया गया कि आप सभी के द्वारा विलंबतम् 10जुलाई-2021 तक सदस्यता शुल्क जमा करते हुए सदस्यता सूची जनपदीय कार्यसमिति को हस्तगत करा दी जाय।जिससे ससमय क्षेत्रीय इकाइयों के निर्वाचन संपन्न कराये जा सकें।

कोविड-19महामारी के चलते शहीद हुए शिक्षकों/शिक्षामित्रों से संबंधित पत्रावलियों की विकासखंडवार अद्यतन समीक्षा करते हुए जनपदीय कार्यसमिति को उक्त आशय की सूचना से अवगत कराने हेतु संबंधित प्रभावित विकासखंडों के सम्मानित अध्यक्षगण/मंत्रीगण को निर्देशित किया गया।अगले क्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों संबंधित समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति की स्थिति से अवगत कराने की बात कही गयी।

अंतत:जनपदीय अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र द्वारा मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे समस्त सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया गया कि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 29 जुलाई को शिक्षक भवन ,रिसालदार पार्क ,लखनऊ के सभागार में प्रांतीय कार्यसमिति की एक बैठक होना सुनिश्चित है।इस बैठक के पश्चात संयुक्त कार्यसमिति की एक प्रत्यक्ष बैठक आहूत की जायेगी,जिसमें यथावश्यक दिशानिर्देश प्रदान किये जायेंगे।उपरोक्त निर्देशन के पश्चात अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से आज की यह बैठक संपन्न घोषित की गयी।

आज की इस बैठक में जनपदीय कार्यसमिति के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों के साथ-साथ समस्त विकास खंड इकाइयों के सम्मानित अध्यक्षगण/मंत्रीगण ने प्रतिभाग किया।