तीन हजार दो सौ वोटों के भारी अन्तर से चुनाव जीतकर लहराया हैं परचम ओपी चौधरी ने।

0 512

- Advertisement -

जयसिंहपुर,सुलतानपुर।कांग्रेस नेता व पूर्व जिलापंचायत अध्यध ओ.पी.चौधरी ने वार्ड नम्बर सोलह जयसिंहपुर से तीन हजार दो सौ वोटों के भारी अन्तर से चुनाव जीतकर जनता में अपनी मजबूत पकड़ को साबित करते हुए चुनावी किला फतह करने के साथ ही क्षेत्र में अपनी मजबूती दिखाई है।तीन बार ओ.पी.चौधरी खुद जब कि एक बार उनकी पत्नी सीमा चौधरी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।

- Advertisement -

पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के हिरासत लिए जाने के मामले पर कल से लेकर अभी तक की देखे अपडेट रिपोर्ट, सिर्फ के.डी न्यूज़ पर।

आजादी के समय से एक ही परिवार में हैं अभी तक प्रधानी, पढे पूरी कहानी।

एक से बढ़ कर एक अवधी गीत से अंशिका उपाध्याय ने मचाया धमाल।