ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की तवियत बिगड़ी इलाज के लिए जाते समय रास्ते मे हुई मौत

0 622

- Advertisement -

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की तवियत बिगड़ी इलाज के लिए जाते समय रास्ते मे हुई मौत

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में ड्यूटी के दौरान,अखण्डनगर होमगार्ड कम्पनी में नियुक्ति होमगार्ड राजनाथ पुत्र राजप्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रायपुर मजरा रामनगर की दोपहर लगभग 2 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर उपचार हेतु जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतक कल दिनांक 10 मई 2021 को थाने से रवानगी कराकर पीआरडी जवान रवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ बैंक ड्यूटी कर रहा था।, मृत्यु के पश्चात परिवार के लोग शव को लेकर घर लौट आए। होमगार्ड के मरने की सूचना मृतक के पुत्र ने थाना अखण्डनगर को दे दिया है
वही थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुल्तानपुर भेज दिया गया है।

- Advertisement -

लॉकडाउन के अनुपालन में कारोबारियों पर सीओ सिटी की बड़ी कार्यवाही,मचा हड़कंप।

कोरोनो काल मे मरीजों और उनके तीमारदारों तक आरएसएस पहुंचा रही हैं भोजन।

बहन की पुकार पर बंगलौर से भाई ने पुलिस से की फरियाद,साहब बचा लो मेरी बहन को..

गंगा जमुनी तहजीब का देखे नज़ारा, हिन्दू बाहुल्य गांव में अकेले मुस्लिम परिवार ने प्रधान पद पर की जीत दर्ज।