#अमेठी-#प्रधानमंत्रीगरीबकल्याण योजना अंतर्गत 27 मई तक 1231996 यूनिट को 5 किग्रा खाद्यान्न का किया गया निशुल्क वितरण

0 200

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी को लेकर शासन द्वारा गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 5 किग्रा राशन (3 किग्रा गेहूं, 2 किग्रा चावल) निशुल्क खाद्यान्न का वितरण करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में जनपद अमेठी में दिनांक 20 मई 2021 से 764 सरकारी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण प्रारंभ किया गया।

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 354788 राशन कार्ड की 1446086 यूनिटों के सापेक्ष 27 मई तक 293092 राशन कार्डों की 1231996 यूनिटों को 36959.88 कुन्तल गेहूं,24639.92 कुन्तल चावल तथा कुल 61599.80 कुन्तल खाद्यान्न का वितरण किया गया है जो कुल खाद्यान्न वितरण का 82.61% है,शेष लाभार्थियों को राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी 31 मई 2021 तक राशन का वितरण किया जाएगा।