सुल्तानपुर शहर के तिकोनिया पार्क में फहराया पूर्वांचल का सबसे ऊचां तिरंगा झंडा।

0 810

- Advertisement -

सुल्तानपुर शहर के तिकोनिया पार्क में 100फिट के स्तंभ पर लहराया पूर्वांचल का दूसरा सबसे बडा लंबा तिरंगा। लगभग 11 लाख की लागत से ध्वज स्तंभ तैयार हुआ हैं

गौरतलब हो कि इस स्तम्भ में इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए राष्ट्रीय ध्वज चढ़ाया और उतारा जाएगा ,यह राष्ट्रीय ध्वज
विशेष किस्म के फैब्रिक से तैयार 600 स्क्वायर फीट का अकेला राष्ट्रीय ध्वज हैं। उत्तर
प्रदेश में वाराणसी के बाद पूर्वांचल का एकलौता इतना ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज सुल्तानपुर जनपद में लग रहा है।
फरीदाबाद की पिक एनर्जी कंपनी ने 100 फिट का ऊंचा तिरंगा तैयार किया हैं।

- Advertisement -


जब सुल्तानपुर जनपद में पूर्वांचल क्षेत्र का सबसे ऊँचा और बड़ा तिरंगा लहराया,तब..


नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के तिकोनिया पार्क में नगरपालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लगवाया जा रहा है यह राष्ट्रीय ध्वज अभियान स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं नगरपालिका परिषद के विचार में आया कि नगर में इस तरह का ध्वज लगाया जाय। इस पूरे मामले पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने क्या कहा आप भी सुने।


#पंचायतचुनावी रंजिश में निवर्तमान प्रधान पर चली गोली,ट्रामा सेंटर रिफर।


#पंचायतचुनाव में जनपद में कितने #उम्मीदवारों पर मुकदमों की गिरी गाज, देखे यह रिपोर्ट।