#अमेठी/संग्रामपुर-कार्ययोजना के अनुरूप इंटरलॉकिंग कार्य न होने से पीड़ित ने बीडीओ से लेकर #जिलाधिकारी तक की शिकायत,स्थानीय कर्मचारियों की वजह से नही हो पा रहा है निर्माण कार्य

0 333

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

स्थानीय कर्मचारियों की मिली भगत से नही हो पा रहा है कार्ययोजना के हिसाब से कार्य

- Advertisement -

जहा एक तरफ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह जगह साफ सफाई का कार्य हो रहा है।वही अधिकारी और कर्मचारी द्वारा कार्ययोजना कोई दूसरी बनाई जाती है और कार्य कार्ययोजना के अनुरूप किया जा रहा है।

मामला जनपद अमेठी के विकासखंड संग्रामपुर के ग्रामसभा संग्रामपुर के मल्लूपुर का है जहाँ के निवासी कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे ब्लाक संग्रामपुर में एक इंटरलॉकिंग की कार्ययोजना बनाई गई जिसका मानक 65×3 था।लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से सही में कार्य नही किया गया जिसका मानक 65×3 था उसको लगभग 2 मीटर की बनाई गई।और उसमें एक अवैध रूप से नाली बनवा दी गई जो कि वहा पर नाली कभी नहीं थी जबकि नाली दूसरी तरफ से निकली हुई है।जिसकी शिकायत कृष्ण कुमार शुक्ला ने पहले बीडीओ संग्रामपुर से की लेकिन उचित कार्यवाही न होने पर उन्होंने डीडीओ, डीपीआरओ, मुख्य विकास अधिकारी और फिर जिलाधिकारी से की सही रिपोर्ट लगने के बाद भी आज तक स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग का सही तरीके से कार्य नही कराया गया।बार बार पीड़ित को ब्लाक कर्मचारियों द्वारा निराश किया जा रहा है।

जो नाली अवैध रूप से बनाई गई हैं उससे पीड़ित के दरवाजे पर हमेशा पानी भरा रहता है जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना हुआ है।

अब देखना ये है कि अभी भी कार्ययोजना के हिसाब से कार्य किया जाता है अवैध तरीके से जो नाली बनाई गई है उसे बंद किया जाता है या फिर से पीड़ित को इधर उधर समझाकर परेशान किया जाता है।