#अमेठी-छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले छात्र अपनी फीडिंग में हुई त्रुटियों को करें ठीक

0 638

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ष 2020-21 में पूर्व दशम छात्रवृत्ति कक्षा 9 व 10 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य,छात्र कल्याण अधिष्ठाताओं एवं समस्त अभिभावक छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में अंकित सूचनाओं का स्क्रूटनी के उपरांत त्रुटियों को छात्र-छात्राओं की लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में प्रदर्शित त्रुटियों को ठीक करने हेतु सभी वर्ग के छात्र छात्राओं हेतु दिनांक 3 फरवरी 2021 से दिनांक 10 फरवरी 2021 तक के मध्य संशोधन हेतु पोर्टल को खोला जाएगा,जिसके मध्य आवेदन पत्र में त्रुटियों को ठीक करने के उपरांत आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संस्थान में जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा छात्र-छात्राओं द्वारा संशोधित की गई त्रुटि मान्य नहीं होगी।उन्होंने बताया कि पूर्व दशम कक्षा 9 10 एवं दशमोत्तर कक्षाओं के सभी छात्र छात्राएं अपनी त्रुटियों को ठीक कराने के उपरांत हार्ड कॉपी समय अंतर्गत संस्थान में जमा करेंगे।

- Advertisement -