#सुलतानपुर-एमएलसी चुनाव सकुशल सम्पन्न, 61.92 प्रतिशत हुआ मतदान।

0 179

- Advertisement -

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शिक्षक एमएलसी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान केन्द्रों/बूथों का लिया गया जायजा।

        सुलतानपुर 01 दिसम्बर/ जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सुलतानपुर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज शिक्षक एमएलसी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों/बूथों का जायजा लिया। मतदान प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ हुआ है। डीएम व एसपी ने मतदान स्थल राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण में पाया कि मतदान स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है और मतदान स्थल पर सुरक्षा कर्मी तैनात पाये गये।   

डीएम व एसपी ने खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों व पोलिंग बूथों का भ्रमण कर चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदान कार्मिक/अधिकारी को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये और उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों/बूथों पर कोविड-19 का टेस्ट करने की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होंने मतदान कार्मिकों को यह भी निर्देशित किया कि मतदान स्थल पर प्रवेश करने से पहले कोविड-19 का टेस्ट मतदाता अवश्य करायें। उसके पश्चात मतदाता मतदान करें। खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन में बूथों का भ्रमण करते हुए पाये गये।

अपडेट खबर

- Advertisement -

जनपद में आज शिक्षक एम0एल0सी0 मतदान सकुशल सम्पन्न।

        सुलतानपुर 01 दिसम्बर/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 का चुनाव आज जनपद सुलतानपुर में सकुशल सम्पन्न हो गया।       

उन्होंने बताया है कि जनपद के कुल 10 मतदान केन्द्रों तथा 11 बूथों पर कुल 3012 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे, जिसके सापेक्ष आज जनपद में 1551 पुरुष व 314 महिला कुल 1865 मत पड़ा है तथा 61.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।