KDNEWS/-गन्ना सर्वेक्षण का सट्टा प्रदर्शन मेला समितिवार प्रारम्भ।आलू का बीज 16 अक्टूबर, प्रातः 10 बजे से राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट पर किया जायेगा विक्रय

0 268

- Advertisement -

गन्ना किसानों के पेराई सत्र 2020-21 हेतु कराये गये गन्ना सर्वेक्षण का सट्टा प्रदर्शन मेला समितिवार प्रारम्भ।

आवेदित आलू उत्पादक कृषकों को 16 अक्टूबर, प्रातः 10 बजे से राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट पर बीज का किया जायेगा विक्रय-जिला उद्यान अधिकारी।

- Advertisement -

         सुलतानपुर 14 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद के समस्त गन्ना कृषकों को सूचित किया है कि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 सुलतानपुर तथा निजी क्षेत्र की चीनी मिलें यथा-बलरामपुर यूनिट चीनी मिल हैदरगढ़, अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा एवं के0एम0 शुगर मिल मसौधा से सम्बद्ध गन्ना कृषकों के पेराई सत्र 2020-21 हेतु कराये गये गन्ने सर्वेक्षण का सट्टा प्रदर्शन मेला समितिवार  चल रहा है। 

उन्होंने जनपद के समस्त गन्ना कृषकों से अनुरोध किया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ चेहरे को गमछे या मास्क से ढ़क कर ही सम्बन्धित चीनी मिल सुलतानपुर एवं गन्ना समिति के कार्यालय में सट्टा प्रदर्शन मेला में अपने गन्ना सर्वेक्षण डाटा का मिलान कर लें, जिससे पेराई सत्र के दौरान गन्ना आपूर्ति करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

आवेदित आलू उत्पादक कृषकों को 16 अक्टूबर, प्रातः 10 बजे से राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट पर बीज का किया जायेगा विक्रय-जिला उद्यान अधिकारी।

            सुलतानपुर 14 अक्टूबर/जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद के आलू उत्पादक कृषकां जिन्होंने आलू बीज हेतु वर्ष 2020-21 तक आवेदन जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय सुल्तानपुर में प्रस्तुत किया है। 
        उन्होंने ऐसे कृषकों को सूचित किया है कि विभाग द्वारा आवंटित 100 कुन्तल आलू बीज का विक्रय 16 अक्टूबर, 2020 को राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट, सुल्तानपुर पर प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा।

उन्होंने बताया है कि किसी भी कृषक को एक कुन्तल से अधिक आलू बीज दिया जाना संभव नहीं होगा, जिन कृषकों का आवेदन इस कार्यालय में जमा नहीं है वह कृषक आलू बीज लेने के लिए न आये। उन्होंने बताया कि कृषक आलू बीज क्रय के समय कोई पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।