KDNEWS/सुलतानपुर जनपद में चलाये जा रहे इन्द्र धनुष व वांक्षित अभियुक्तों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 407

- Advertisement -

थाना-गोसाईगंज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान इन्द्र धनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में चोरी की योजना बना रहे थाना स्थानीय के टाप-10 व सक्रिय अपराधी नीरज वर्मा पुत्र जितेन्द्र वर्मा ग्राम बडेगाव सुरौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को उसके साथी के साथ मुखबिर की सूचना पर ईट भट्ठा छवनिया बहदग्राम डोमापारा के पास से समय सुबह 04.25 बजे मय 01 किलो गांजा चोरी करने के उपकरण व दिनांक 05.09.2020 को ऊघडपुर बाजार स्थित मोबाईल की दुकान से चोरी गये मोबाईल व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

गिरफ्तार अभियुक्त
1.नीरज वर्मा पुत्र जितेन्द्र वर्मा ग्राम बडेगाव सुरौली थाना गोसाईगंज सुलानपुर (टाप टेन )(सक्रिय अपराधी)
2. समरबहादुर उर्फ समरू पुत्र मेढई ग्राम बजेगाव सुरौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
3. शोभनाथ वर्मा उर्फ शोभे पुत्र श्यामचन्द्र वर्मा ग्राम धनऊडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

पंजीकृत अभियोग

         1. मु0अ0सं0 - 458/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 
          2.मु0अ0सं0  -459/2020 धारा 401 भादवि0 थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 
          3.मु0अ0सं0 - 460/2020 धारा 8/2020 एनडीपीएस एक्टथाना गोसाईगंज सुलतानपुर 
          4.मु0अ0सं0  - 461/2020 धारा 8/2020 एनडीपीएस एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

विवरण बरामदगी

      1.चोरी करने के उपकरण लोहे की हथौडी ,प्लास लोहे का ,टार्च 
      2. गांजा 500 ग्राम बरामद अभियुक्त नीरज वर्मा 
      3. गांजा 500 ग्राम बरामद अभियुक्त समरू उर्फ समरबहादुर 
      4. 325 रूपये चोरी का बरामद अभियुक्त नीरज वर्मा संबधित अ0 सं0 458/2020 धारा 457/380/411 भादवि
      5. 450 रूपये चोरी का बरामद अभियुक्त समरू उर्फ समरबहादुर अ0 सं0 458/2020 धारा 457/380/411 भादवि
      6. 1100 रूपये चोरी का बरामद अभियुक्त  शोभे उर्फ शोभनाथ अ0 सं0 458/2020 धारा 457/380/411 भादवि

अपराधिक इतिहास

01.नीरज वर्मा पुत्र जितेन्द्र वर्मा ग्राम बडेगाव सुरौली थाना गोसाईगंज सुलानपुर*(टॉप-10 )(सक्रिय अपराधी)

      1. मु0अ0सं0 656/2020 धारा 457/380/411 भा0द0वि0
       2..  मु0अ0सं0 458/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 
       3. मु0अ0सं0 459/2020 धारा 401 भादवि0 थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 
       4. मु0अ0सं0  460/2020 धारा 8/2020 एनडीपीएस एक्टथाना गोसाईगंज सुलतानपुर 
  1. समरबहादुर उर्फ समरू पुत्र मेढई ग्राम बडेगाव सुरौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 1.मु0अ0सं0 656/2020 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 2.. मु0अ0सं0 458/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 3. मु0अ0सं0 459/2020 धारा 401 भादवि0 थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
  2. शोभनाथ वर्मा उर्फ शोभे पुत्र श्यामचन्द्र वर्मा ग्राम धनऊडीह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
    1. मु0अ0सं0 656/2020 धारा 457/380/411 भा0द0वि0
      2.. मु0अ0सं0 458/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
    2. मु0अ0सं0 717/09 धारा 457/380 भादवि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. हरीराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
2. सैय्यद नासिर उद्दीन थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
3.उ0नि0 इरफान अली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
4.का0 बृजेन्द्र सिंह थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
5.का0 सतेन्द्र तेवतिया थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
6..का0 दयानन्द यादव थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
7.का0 अनिल मौर्या थाना गोसाईगंज सुलतानपुर


[ Sultanpur: थाना- को0नगर

सुलतानपुर पुलिस द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के सम्बन्ध में की गई विभिन्न कार्यवाहियां
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा जनपद में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के सम्बंध में सुलतानपुर शहर क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए विभिन्न सावधानियां बरतने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। जनता के हितों का ध्यान रखते हुए नोवेल कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में लॉकडाउन के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण-
1- ई0सी0 एक्ट/188 भा.द.वि के तहत पंजीकृत अभियोगों की संख्या- 03
2- कुल अभियुक्तों की संख्या- 10

थाना- को0नगर

  1. पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-941/2020 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभि0-(1) दुर्गेश कुमार सोनी पुत्र स्व0 रामजी निवासी दरियापुर व (2). मु0अ0सं0-942 /2020 ,धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभि0- रहमान बंगाली पुत्र शौकत अली निवासी नवाबपुरा थाना चंडी ताला जिला हुगली बंगाल, हाल पता- मेजरगंज थाना-कोतवाली नगर ,जनपद- सुल्तानपुर को 05- 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया |
  2. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-943/2020धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त अमित जायसवाल पुत्र भरतचंद्र जायसवाल निवासी-814 सीताकुंड थाना- कोतवाली नगर, जनपद सुल्तानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया

थाना- बल्दीराय

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 268/20 धारा 307/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित दो नफर वांछित अभियुक्त 01. सुनील कुमार गोसाई पुत्र छोटेलाल 02. रवि कुमार पुत्र श्याम बहादुर निवासी ग्राम चक पकड़ी का मट्ठा थाना बल्दीराय सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

थाना कुडवार

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्र धनुष के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुलतानपुर के कुशल निर्देशन में थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-453/2020 धारा 8/20 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 जमाल पुत्र मो0 शरीफ निवासी ग्राम गजेहड़ी थाना कुड़वार जिला सुलतानपुर को 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
  2. कां0 सुरेन्द्र कुमार भारती
  3. का0 सर्वेश कुमार

थाना-लम्भुआ

  1. पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्र धनुष के तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 502/ 2020 धारा 308,323,147,504,506 352 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त 01. रामसुख पुत्र सुंदर यादव 02. सोनू पुत्र बंसराज यादव निवासी सराय मकर कोला थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
  2. पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्र धनुष के तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 384/2020 धारा 389,384,501,502 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज गुप्ता पुत्र रामाश्रय गुप्ता निवासी दरिया मऊ थाना लंभुआ सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना- जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन इन्द्र धनुष के तहत थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा 348/20 धारा- 323/504/506/308/226 भा0द0वि0 व 3(1)द ध एससी0/एसटी0 से सम्बन्धित अभियुक्त चांद बाबू पुत्र मो0 रसीद नि0- सवई, थाना- जयसिंहपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-दोस्तपुर से 08, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना करौंदीकला से 06, थाना कुडवार से 10, थाना जयसिंहपुर से 04 कुल 30 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।