KDNEWS/अमेठी-गांव का नही हुआ अभी तक विकास,अग्रेजो के समय की याद दिलाता गांव, बीमार ग्रामीणों और गर्भवती महिलाओं को एक किलोमीटर दूर पैदल जाने के बाद मिलती हैं 102,108 की सेवा,देखे रिपोर्ट

0 207

- Advertisement -


KDNEWS/अमेठी-गांव का नही हुआ अभी तक विकास,अग्रेजो के समय की याद दिलाता गांव, बीमार ग्रामीणों और गर्भवती महिलाओं को एक किलोमीटर दूर पैदल जाने के बाद मिलती हैं 102,108 की सेवा,देखे रिपोर्ट

- Advertisement -

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-26/09/2020

एंकर-क्या अभी भी ऐसा हो सकता है कि सरकार की इतनी योजनाओं के बाद भी कोई ऐसा गांव होगा जहा के लोगो को आने जाने के लिए दिक्कत होती होगी आप सोचे कि अगर किसी प्रेग्नेंट महिला को अचानक अस्पताल ले जाना हुआ तो अगर साधन एक किलोमीटर दूर खड़ा हो और उस महिला को किस तरह से साधन तक ले जाया करेगा।सोचिए कि किसी से विवाद हो रहा हो और 112 नं तब पहुचे जब वहा पर मारपीट या हत्या जैसी अप्रिय घटना घट चुकी हो।

V/O-हम बात कर रहे हैं जनपद अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के मड़ौली मजरे मनिकापुर का जहा पर आज भी लोग इस बरसात में कच्चे रास्ते पर चलने को मजबूर है और भारी बरसात में पूरे गांव मनिकापुर में पानी का भराव रहता है जिससे मकान गिरने की संभावना लगी रहती है गांव के लोगो ने बताया कि हमारे गांव में कोई भी साधन घर तक नही पहुच पाता है और अगर किसी महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान 108 नं का सहारा लेना पड़ा तो 108 नं एक किलोमीटर दूर ही खड़ी हो पाती है और किसी तरह से जान जोखिम में रखकर उस महिला को वहा तक लाने के बाद ही साधन पर बैठाया जाता है।और अगर किसी की लड़ाई और झगड़ा हो गया और 112 नं का सहारा लेना पड़ा तो 112 नं जब तक गांव में पहुचेगी तब तक वहा पर कोई न कोई अप्रिय घटना घट चुकी होगी।गांव वालों ने बताया कि हमने ग्रामप्रधान, बीडीओ से बार बार शिकायत की थी लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नही किया गया।फिर हमने जिलाधिकारी को शिकायत की है जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि हम स्थल की जांच कराके उचित कार्यवाही करेंगे।

बाईट-क्षेत्र पंचायत सदस्य, व ग्रामवासी