सुलतानपुर-राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 6205 वादों का हुआ निस्तारण।

0 178

- Advertisement -

*राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 6205 वादों का हुआ निस्तारण।*

सुलतानपुर 08 फरवरी/ मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानसार आज प्रातः 10 बजे से मा0 जनपद न्यायाधीश श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज किया गया । आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा 01 वाद तथा चेयरमैन मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम पेटीशन श्री प्रशान्त मिश्र द्वारा 15 वाद मोटर दुर्घटना क्लेम पेटीशन सम्बन्धी निस्तारित किया गया तथा उक्त निस्तारित वादों में पीडित परिवार के व्यक्तियों को मु0 एक करोड दो लाख अस्सी हजार रूपये पीडित परिवार के व्यक्तियों को भुगतान करायी गयी।

- Advertisement -

इसके अतिरिक्त विभिन्न अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीशगण एवं अन्य न्यायालयों द्वारा कुल 04 वाद न्यायालयों में लम्बित वादों तथा अपर जिला न्यायाधीश श्री उत्कर्ष चतुर्वेदी, श्री राकेश कुमार यादव, श्री अमित कुमार प्रजापति, श्री अनुराग कुरील, श्रीमती आशारानी सिंह, श्री राहुल कुमार तथा श्री प्रदीप कुमार जयन्त द्वारा कल 1166 प्रीलिटिगेशन के वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें 05 वाद वैवाहिक तथा 1161 वाद बैंकों के ऋण सम्बन्धी सम्मिलित हैं, जिसमें मु० 9,75,44,157/- (रूपये नौ करोड पचहत्तर लाख चैवालिस हजार एक सौ सत्तावन) वसूल किये गये ।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालयों द्वारा 39 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 24 जोडे एक साथ रहने को सहमत हुए जिन्हें एक साथ विदा कराया गयाए तथा इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 363 वाद निस्तारित हुए फौजदारी वादों में रू0 59,070/- रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त श्री संदीप कुमार सिविल जज प्रवर खण्ड सुलतानपुर द्वारा 36 वादों को निर्णीत किया गया, जिसमें उत्तराधिकार सम्बन्धी वादों में मु० 2,34,99,193/- (रूपये दो करोड चैतिस लाख निन्नानवे हजार एक सौ तिरान्नवे) रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया ।
आज की इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर्षण का बिन्दु परिवार न्यायालय द्वारा 24 जोडों को एक साथ रहने हेतु बिदा कराया गया, जिसमें परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री आनन्द प्रकाश तथा अपर प्रधान न्यायाधीशगण श्री उदयभान सिंह, श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव व श्री मनोज कुमार सिंह व श्रीमती प्रतिभा नरायन द्वारा परिवार न्यायालय की विशेष भूमिका रही। उपरोक्त के अलावा जिलाधिकारी सुलतानपुर के अधीन कार्यरत पीठासीन अधिकारियों द्वारा 2356 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी के अधीन कार्यरत पीठासीन अधिकारियों द्वारा कुल 1204 वाद निर्णीत कराया गया ।
———————————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।