यूपी/सुलतानपुर-मोतिगरपुर पुलिस ने पकड़ा आशाराम को भेजा जेल,देखे पूरी रिपोर्ट

0 343

- Advertisement -

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना कुडवार
01. पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 246/88 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त मुनव्वर उर्फ झन्नर पुत्र यकूब अली 02. राज कुमार पुत्र मिश्री लाल नि0गण बंधुआकला थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे चलाये गये चेकिंग/गस्त अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-49/20 धारा-363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता को कस्बा कुडवार से उ0नि0 प्रमोद कुमार, मा0आरक्षी शशि वर्मा द्वारा बरामद की गयी।

- Advertisement -


*यूपी/सुलतानपुर-मोतिगरपुर में पुलिस गिरफ्त में आए कथित ‘आसाराम’,1 साल तक झांसा देकर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला*

थाना मोतिगरपुर
.पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोतिगपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 22/20 धारा 376/328/420/312 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त देवसरन पुत्र भगवानदीन निवासी सुलेमपुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को दियरा चौराहा से थानाध्यक्ष उ0नि0 रतन शर्मा, उ0नि0 श्रीपाल सिंह, का0 बृजभान कुमार, का0 अंकित कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

थाना धम्मौर
.पुलिस अधीक्षक सुलातनपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 22/20 धारा 307/504 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त अरविन्द दूबे पुत्र विशम्बर दूबे निवासी शीतल दूबे का पुरवा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को 01 अदद कुल्हाडी के साथ गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 02, थाना- हलियापुर से 08, थाना कादीपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 08, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कूरेभार से 03, थाना को0नगर से 06, थाना करौंदीकला से 01 कुल 05 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात
आज दिनांक – 08.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 29 वाहनो का ई-चालान, 04 वाहनो का चालान व 6100 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।