यूपी/सुल्तानपुर-ब्लाक संसाधन केन्द्र कुड़वार पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय फेरे के पांचवें दिन BSA ने किया निरीक्षण

0 260

- Advertisement -

सुल्तानपुर 8 फरवरी 2020।ब्लाक संसाधन केन्द्र कुड़वार पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय फेरे के पांचवें दिन का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना ने किया।प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।बी एस ए ने प्रशिक्षण का फीडबैक प्रतिभागियों से लेते हुए कहा शिक्षक बच्चों को करके सीखने का अवसर दें,इससे बच्चों में समझ का विकास होगा। आपने बताया कि एक अच्छा शिक्षक वही होता है जो जीवन भर विद्यार्थी बना रहता है अर्थात हमें नियमित स्वाध्याय करना चाहिए। शिक्षक अपनी कक्षा में नवाचारी शिक्षण विधाओं का प्रयोग करके बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर करें। प्रशिक्षण में सीखी विधाओं का धरातल पर दिखाने की जरूरत है।अपने अपने स्कूलो में बच्चो पर प्रयोग करे।खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों के कक्षा शिक्षण में सुधार होगा और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की सीखने में रूचि बढ़ेगी। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में सभी बच्चों को भयरहित व रूचिकर वातावरण में सीखने का अवसर दें, इससे बच्चों का विद्यालय से जुड़ाव बेहतर होगा और हमारी उपस्थिति भी बढ़ेगी । प्रधानाध्यापक स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए विद्यालय विकास में सभी की सहभागिता बढ़ाये , विद्यालय को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सभी की है ऐसा माहौल बनाना होगा।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार अध्यक्ष / जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने कहा कि शिक्षक अपनी कक्षा में बच्चों के किताब पढ़ने का अधिक से अधिक अवसर दें। जब बच्चे पढ़ना सीख जायेंगे तो बेहतर सीखेंगे। अंत मे बी एस ए ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। निष्ठा प्रशिक्षण के जिला संयोजक अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जो मॉड्यूल दिया गया उसे नियमित अध्ययन करें और सीखे गये ज्ञान को कक्षा -शिक्षण में प्रयोग करें।इस अवसर पर राम दयाल चौरसिया, जलालुद्दीन, जयंत यादव,तौहीद अहमद महेश यादव, मंत्री बृजेश मिश्र,मृदुल तिवारी,रिहाना निशा ,आभा पाण्डेय,ज्योति सिंह,पिंकी तिवारी, हारून ,देशराज आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।