यूपी/सुलतानपुर-ब्लाक जयसिंहपुर का डीएम ने किया निरीक्षण तथा विकास योजनाओं की समीक्षा।

0 159

- Advertisement -

*ब्लाक जयसिंहपुर का डीएम ने किया निरीक्षण तथा विकास योजनाओं की समीक्षा।*

सुलतानपुर 04 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात आज विकास खण्ड जयसिंहपुर का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, शौंचालय, पानी, लाइट आदि पर विशेष बल दिया तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यकता दिशा निर्देश खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर को जिलाधिकारी ने दिया।
जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान ब्लाक अन्तर्गत कम्प्यूटर आपरेटर मनरेगा सेल से स्वयं सहायता समूह के विषय में जानकारी ली, जिसमें जयसिंहपुर गांव का कम्प्यूटर से अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि 59 प्रतिशत कार्य मनरेगा से हुआ है। इसकों और बढ़ाने का निर्देश डीसी मनरेगा व खण्ड विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने स्थापना पटल व शिकायत पटल का भी निरीक्षण किया। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन, गांव में शौंचालय एवं अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी ली और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन सभी पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता पर मिलना चाहिये। कोई पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाये।
उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया, जिसमें खण्ड विकास कार्यालय में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी सभी उपस्थित मिले। इसके उपरान्त एमबी बुक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एडीओ पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन कम से कम एक या दो गांवों का भ्रमण कर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करें। साथ ही साथ ग्राम पंचायत निधि से ग्राम पंचायत निधि से कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्कूलों का जीर्णोंद्धार कराया जाये, जिसमें शौंचालय, टाइल्स, फर्श, हैण्ड पम्प, लाइट, पेन्टिंग आदि की व्यवस्था की जाये। MISSION THOUSAND के अन्तर्गत तालाबो का निर्माण/जीर्णोद्धार करवाने का निर्देश दिया। विकास खण्ड कार्यालय में तीन वर्ष से अधिक कोई ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एक ग्राम में तैनात तो नहीं हैं, यदि ऐसा है तो उसे खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से देख लें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, डीसी मनरेगा/एनआरएलएम सहित सम्बन्धित अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर इन्द्रावती वर्मा आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -