यूपी/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, देखे रिपोर्ट
प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वांछित व संदिग्ध वाहन चोरों की तलाश व धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस की सक्रियता से 01 नफर अभियुक्त 1. जियाउल हक पुत्र ताज मोहम्मद निवासी 1/32 वास्तुखण्ड थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ हाल पता – म0नं0 350/7ए चर्च कम्पाउण्ड तिकोनिया पार्क के पास थाना को0 नगर सुलतानपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 0116/2020 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 से सम्बन्धित दिनाँक 04.02.2020 को तिकोनिया पार्क थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर सेगिरफ्तार किया गया ।
*KDNEWS यूपी-नये तेवर व नये कलेवर में जल्द आने वाला है ,सुलतानपुर/अमेठी/अयोध्या समेत जनपदों की ख़बरों के लिए देखते रहिये के.डी न्यूज़*
थाना चांदा
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चादां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 32/20 धारा 353/147/148/149/307/336/352/504/506/427 भा0द0वि0 , 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधि0 व मु0अ0सं0- 30/20 धारा 147/332/353/224/225 भा0द0वि से सम्बंधित 02 अभियुक्त 1- शाहआलम 2- दिलशाद पुत्रगण इबरार निवासी शास्त्रीनगर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-जयसिंहपुर से 03, थाना- हलियापुर से 03, थाना – बल्दीराय से 02 , थाना-मोतिगरपुर से 01, थाना अखण्डनगर से 02, थाना चांदा से 05, कुल 16 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
यातायात
आज दिनांक – 05.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 29 वाहनो का ई-चालान व 4400 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।