यूपी/अयोध्या-संविदाकर्मी की मौत पर JE, लाइनमैन व SSO के खिलाफ  मुकदमा दर्ज 

0 367

- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-संविदाकर्मी की मौत पर JE, लाइनमैन व SSO के खिलाफ  मुकदमा दर्ज  

रिपोर्ट मनोज तिवारी   

- Advertisement -

सिविल लाईन में टांसफार्मर के पास विद्युत स्पर्शाघात से हुई लाईनमैन की मौत पर 304 ए हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। यह मुकदमा मृतक के भाई संतोष कुमार की तहरीर पर जेई, लाइनमैन व एसएसओ के खिलाफ धारा 304 ए दर्ज हुआ है।

कोतवाली  नगर में  मृतक के भाई संतोष कुमार पुत्र श्याम लाल की तहरीर पर दर्ज। बताया कि उसका भाई शिववंश निवासीग्राम परशुरामपुर थाना रौनाही चार फरवरी को दस बजे घर से ड्यूटी पर गया। जेई व लाईनमैन के कहने पर कि सटडाउन ले लिया था। वह चढ़ा परन्तु लाईन चल रही थी। जिससे वह झुलस कर टांसफार्मर पर गिर और उसकी मौत हो गयी। जिसमें जेई, लाइनमैन व SSO की लापरवाही प्रतीत होती है।