यूपी/सुलतानपुर-12वें स्थापना दिवस एव बसंत उत्सव के रंगा रग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोले डॉ ओ0 पी त्रिपाठी,

0 274

- Advertisement -

सुलतानपुर-एक संकल्प एक प्रयास का सपना हो रहा पूरा डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी*

*शिक्षित बनों आगे बडों का सपना हो रहा पूरा डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी*

- Advertisement -

आचार्य चाणक्य पी0जी कालेज महमूदपुर सेमरी के प्रबंधक/संस्थापक, डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी (पूर्व एम एल सी ) बसंत उत्सव एवं स्थापना दिवस पर किया आम जनमानस को सम्बोधित,

12वें स्थापना दिवस एव बसंत उत्सव के रंगा रग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोले डॉ ओ0 पी त्रिपाठी,

गुरुवार को बसंत उत्सव एवं सरस्वती पूजन का कार्यक्रम बडे ही धूम धाम से मनाया गया 12वां स्थापना दिवस एवं छात्राओं के द्बारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सरस्वती पूजन की धूम से हजारों की संख्या में मौजूद आम जनमानस का मन मोहा लिया आचार्य चाणक्य पी0 जी0 कालेज परिवार के द्बारा कुछ उपस्थित नाम चीन बिभूतियों को विघालय परिवार एवं डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी व उनके सुपुत्र डॉ0 शैलेन्द्र त्रिपाठी (पूर्व उप मंत्री)के द्बारा शाल स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया *आचार्य चाणक्य पुस्तक* का विमोचन भी किया गया विघालय प्रांगण में मौजूद अरविन्द सिंह “राजा” वरिष्ठ अधिवक्ता वार एशोशिएसन सुलतानपुर,राम पूजन तिवारी ,अध्यक्ष,आचार्य चाण्क्य पी0जी कालेज, राज नारायण उपाध्याय, कोषाध्यक्ष,अरूण उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष वार एशोशिएसन सुल0,राम तीर्थ ,पूर्व सचिव वार एशोशिएसन सुल0, अनिल कुमार शुक्ल, अध्यक्ष वार एशोशिएसन जयसिंहपुर, प्राचार्य बी0 पी0 पाण्डेय, एवं प्रख्यात विरहा गायक छविलाल पाल मौजूद सभी लोंगों ने विघालय एवं विघालय परिवार को हमेंशा अग्रसर एवं शिक्षा जगत में डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी की मिशाल जो पूरे क्षेत्र ही नही अपितु
कई जिलों में शिक्षा जगत में एक नयी अलख जगा रहा है छात्र छात्राओं को शिक्षित करने नई दिशा देने का काम किया जा रहा है जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है एवं तमाम गरीव परिवार के बच्चों एवं छात्राओं को निःह शुल्क शिक्षित करने का कार्य संस्था कर रही है हम सभी लोंग संस्था को एवं डॉ ओ0 पी0 त्रिपाठी का बहुत बहुत आभार प्रगट करतें है विघालय हमेशा ऐसे ही शिक्षा जगत की अलख जगाता रहे सभी ने शुभकामनाएं दी और, डॉ शैलेन्द्र त्रिपाठी (पूर्व उप मंत्री)ने मंच के माध्यम से अब नही रहे मशहूर शायर अजमल सुलतानपुरी के इन्तकाल की सूचना पर एकत्रित जनसमूह से मौन रखने की अपील की मौन रखकर देश ही नही विदेश में भी भारत देश का झण्डा लहराने वाले महा नायक शायर की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी दुःख प्रगट किया गया, डॉ शैलेन्द्र त्रिपाठी, ने कहा यह पूर्व आयोजित कार्यक्रम है इस नाते आज में मिट्टी में नही पहुचं सका मुझे बहुत दुःख है एक बार माहौल गमगीन हो गया,इस मौके पर संजय तिवारी, वीरेन्द्र शर्मा, मनोज शुक्ला, मुन्ना चौवै अधिवक्ता एवं आदि लोंगों की मौजूदगी रही,

मीडिया के सवाल जबाब पर संस्था के संस्थापक/प्रबंधक, डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी (पूर्व एम एल सी, बी एस पी,) ने कहा की पूरे जिले ही नही अपितु कई जिलों के छात्र /छात्राओं को इस विघालय परिवार ने अच्छी शिक्षा देंनें एवं शिक्षित करने का कार्य कर रहा है तमाम गरीव परिवार के छात्र/छात्राओं को जो शुल्क न दे पाने के कारण शिक्षा से वंक्षित रह जाते थे संस्था उन्हे भी शिक्षित करने का कार्य कर रही है और यही हमारा लक्ष्य है आगे भी शिक्षा जगत में कार्य करता रहूंगा शिक्षा की अलख जगाता रहूंगा क्षेत्र का विकास आम जनमानस का विकास ही हमारा लक्ष्य पढो़ इण्डिया बढो़ इण्डिया,