यूपी/सुलतानपुर- बीती रात एक और 25हजारी इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,मोतिगरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0 175

- Advertisement -

*25 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,कल हुए पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार मो०शान का बताया जा रहा है साथी,मुठभेड़ के दौरान हुआ था फरार*

- Advertisement -

सुल्तानपुर फ्लैश-अपराध रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना* के आदेश पर क्षेत्र में रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता *मुठभेड़ के दौरान 25 हजारी इनामिया बदमाश हुआ गिरफ्तार* रात्रि गश्त पर निकली मोतिगरपुर पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता, रात्रि में सक्रिय गश्ती कर रहे मोतिगरपुर थानाध्यक्ष रतन शर्मा के नेतृत्व में निकली टीम के हाथ लगी है सफलता *भरत भूषण यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव निवासी तारा सारा थाना रूद्र नगर जिला देवरिया* को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को देख भाग रहा था इनामिया बदमाश,पुलिस टीम द्वारा गाड़ी रुकवाने पर बदमाश ने *झोखा था पुलिस की टोली पर फायर* पुलिस गाड़ी के दाहिने टायर के ऊपर बॉडी पर लगी थी गोली *थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा ने दिलेरी व साहस दिखाते हुए किया था अपराधी का पीछा* घेरा बन्दी कर अपराधी को किया गिरफ्तार,इनामिया बदमाश *भरत भूषण यादव को 1 अवैध 32 बोर देशी पिस्टल,1 जिन्दा कारतूस,1 सुपर सपेलेंडर मोटरसाइकिल* के साथ किया गिरफ्तार,जानकारी मुताबिक कोतवाली नगर के राइन नगर में हुए *असफाक हत्याकांड* से जुड़े है इस इनामिया बदमाश के तार, नगर कोतवाली व स्वाट टीम द्वारा कल हुए मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए *इनामिया बदमाश मोहम्मद शान का बताया जा रहा है साथी* कल मुठभेड़ के दौरान मौके से हुआ था फरार,आज भोर *थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा* ने मुठभेड़ कर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के काछा भीठौरा मोड़ दियरा पुल के पास से किया गिरफ्तार *थानाध्यक्ष रतन शर्मा,उप निरीक्षक दुर्योधन लाल,कांस्टेबल दयानन्द यादव* की गिरफ्तारी में रही अहम भूमिका,यू तो थानाध्यक्ष रतन शर्मा की बहादुरी के किस्से आम है *चांदा थाना क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ में रतन शर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधियो से लिया था आगे बढ़कर मोर्चा,सीने में लगी थी गोली,फिर भी पीछे न हटे थे दरोगा रतन शर्मा,अपराधी के पैर में गोली मार उसे किया था जख्मी,पुलिस टीम ने किया था गिरफ्तार* आज भी अपराधी द्वारा फायर झोखने पर उसका पीछा कर किया गिरफ्तार,अपराधियो पर टेढ़ी नजर रखने के लिए जाने जाते दरोगा रतन शर्मा,मोतिगरपुर से अवैध शराब के बड़े जखीरे को भी किया है बरामद, लक्जरी गाड़ियों से होती शराब की सप्लाई,घण्टो पीछा कर अवैध शराब के माफिया को भी गिरफ्तार कर भेजा है जेल।

प्रेस नोट
सराहनीय कार्य थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर दिनांक – 29.01.2020

थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा 25,000 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । ।
संक्षिप्त विवरण —


पुलिस अधीक्षक  जनपद सुलतानपुर के निर्देशन मे चलाये जा रहे आपरेशन अंकुश के तहत इनामिया / वांछित/शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा 25000 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त को आज दिनांक 29/1/2020 को थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम रात्रि में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग में दियरा पुल पर मौजूद थी कि तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल को रोकने को इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया मौजूदा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा करते हुए प्रा0विद्यालय काछा भिटौरा मोड़ के पास से सुबह 3.15 मिनट पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया अभियुक्त थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर के अशफाक हत्याकांड व पुलिस मुठभेड़ में वांछित था पकडे गये अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त–
भारत भूषण यादव पुत्र स्व0 गुलाब प्रसाद यादव नि0 ग्राम तारा सारा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया
.बरामदगी –
1. एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर सफेद व काली रंग की
2. एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन
3. एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर

अपराधिक इतिहास –
भारत भूषण यादव पुत्र स्व0 गुलाब प्रसाद यादव नि0 ग्राम तारा सारा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया
1.मु0अ0सं0 58/2020 धारा 147/148/149/302/307/120 बी भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0100/2020 धारा 41/411/307 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0 17/2020 धारा 41/411/307 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. SO रतन कुमार शर्मा थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
2.उ0नि0दुर्योधनलाल थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
3.का0 दयानन्द थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
4.का0 अजीत कुमार यादव थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर