यूपी/अमेठी-एस आर एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाई गई सुभाषचंद्र बोस जयंत्री

0 166

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-एस आर एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाई गई सुभाषचंद्र बोस जयंत्री

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश भक्त सुभाष चंद्र बोस को आज उनकी 123 वी जयंती पर बच्चों व देशवासियों द्वारा द्वारा याद किया गया।उनकी जयंती पर बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

एस.आर.एम.मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियार शाह,भादर,अमेठी, में आज भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाषचन्द्र बोस की 123वीं जयंती बहुत ही धूम -धाम से मनायी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के सह -प्रवन्धक अखिलेश मौर्य और प्रधानाचार्य हरिकेश पाण्डेय नें बोस जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।बच्चों को सम्बोधित करते हुये प्रधानाध्यापक हरिकेश पाण्डेय ने बताया की अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में घिरे होने के बावजूद भी भारत की आजादी में उनका योगदान अविस्मरणीय है।उनके द्वारा दिया गया नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा “आज भी हमारी रगों में एक नई ऊर्जा का संचार कर देता है।इसके बाद विद्यालय के बच्चों नें सुभाष चन्द्र बोस के बारे में स्पीच प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अध्यापकगण जय प्रकाश मौर्या,संतोष कुमार तिवारी, रामसरन तिवारी, , रीता तिवारी,रूचि सिंह,अस्मिता सिंह, पूजा सिंह,प्रतिभा पाण्डेय, रीना तिवारी , सोनल सिंह,माला मिश्रा, सुधा कश्यप, पूनम यादव, रिंकी कसौधन,प्रीती, बबिता साहूआदि मौजूद रहे।