यूपी/अमेठी-अचानक BSA ने संग्रामपुर के 5 विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
यूपी/अमेठी-अचानक BSA ने संग्रामपुर के 5 विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
संग्रामपुर विकासखंड के प्राथमिक व उच्य प्राथमिक 5 विद्यालयों का बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने वृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़गांव, प्राथमिक विद्यालय बड़गांव -2,प्राथमिक विद्यालय पूरे मुहिबशाह, प्राथमिक विद्यालय केशवपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुन्नपुर का निरीक्षण कर छात्र उपस्थिति, शिक्षक डायरी अपूर्ण होने पर, लेशन प्लान व दीक्षा एप का उपयोग अध्यापकों द्वारा न करने पर, छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता असंतोष जनक पाये जाने पर, प्रांगण साफ-सुथरा नही होने तथा एम.डी.एम पंजिका अपूर्ण पाये जाने व केशवपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधाना अध्यापक के बिना सी.एल कोड के अवकाश पर पाये जाने पर व उच्य प्राथमिक विद्यालय पुन्नपुर मिथलेश कुमारी द्वारा विद्यालय में पान मसाला का सेवन करते हुए पाए जाने पर सभी अध्यापकों को 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण के लिए निर्देशित किया गया उत्तर संतोषजनक न होने पर कार्यवाही का अल्टीमेटम दिया गया है ।