यूपी/अयोध्या-जनपद की खास खबर,पुलिस ने 2 दिन में निस्तारित की 116 विवेचनाये,देखे पूरी रिपोर्ट
यूपी/अयोध्या
अयोध्या की खास खबर
*पुलिस ने 2 दिन में निस्तारित की 116 विवेचनाये।*
रिपोर्ट मनोज तिवारीअयोध्या
अयोध्या पुलिस ने 2 दिन में निस्तारित की 116 विवेचनाये। प्रत्येक सप्ताह में दो दिवसीय विवेचना निस्तारण का चलाया गया अभियान। 88 मुकदमों में आरोपपत्र व 28 मुकदमों में लगी फाइनल रिपोर्ट। सबसे ज्यादा कोतवाली अयोध्या में 17। पूराकलन्दर में 16।खंडासा में 14 व बीकापुर में 12 विवेचनाओं का हुआ निस्तारण।
*खेत मे तार बैरिकेडिंग कराते समय किसान को मिली प्राचीन मूर्तियां।*
अयोध्या।
तांबे से बनी करीब 10 किलो की पत्ते से ढकी मिली दो मूर्तियां।
किसान ने दोनों मूर्तियां पुलिस को सौंपा।
मूर्तियों को चुराकर छुपाए जाने की आशंका।
कोतवाली बीकापुर के डेहरियावा निवासी किसान ललित नारायण त्रिपाठी को मिली मूर्तियां।
*रुदौली के पब्लिक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा।*
अयोध्या।
रुदौली के पब्लिक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा। मेडिकल स्टोर पर पाई गई कई अनियमितता। फार्मासिस्ट भी नहीं मिला मेडिकल स्टोर पर। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर के क्रय विक्रय पर लगाई रोक।मौके पर नायब तहसीलदार रुदौली भी रहे मौजूद।
*रामलला के प्रधान पुजारी की अचानक फिर तबीयत बिगड़ी।*
अयोध्या।
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अचानक फिर तबीयत बिगड़ी।लखनऊ के पीजीआई में कराए गए भर्ती। ब्लड प्रेशर व शुगर बढ़ने के बाद पीजीआई में कराए गए भर्ती। चल रहा इलाज।