यूपी/अमेठी-डीएम ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण

0 533

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-डीएम ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

लापरवाही बरतने पर वार्डन को हटाने का दिया निर्देश

डीएम अरुण कुमार ने आज गौरीगंज मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, छात्राओं की उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरा व कक्षाओं में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अध्ययनरत छात्राओं से सवाल पूछे जिसका छात्राएं जवाब नहीं दे सकी जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने वार्डन डॉ अंजू पांडे को स्थानांतरित करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। विद्यालय में कुल 100 छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें से 90 छात्राएं उपस्थित पाई गई।डीएम ने अनुपस्थित छात्राओं के बारे में वार्डन से पूरी जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

विद्यालय के भोजनालय का निरीक्षण किया राशन,मसाले,तेल आदि की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने वार्डन को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए जो मानक निर्धारित किया गया है उसके अनुसार ही सुविधाएं प्रदान की जाएं किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान बीएसए विनोद मिश्र, खंड शिक्षाअधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।