यूपी/सुलतानपुर-NRC, CAA के विरोध में छात्रों पर हुए हमले पर युवा कांग्रेस ने किया शांतिपूर्ण धरना व उपवास

0 137

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-NRC, CAA के विरोध में छात्रों पर हुए हमले पर युवा कांग्रेस ने किया उपवास
पूरे देश मे छात्रों पर हो रही बर्बरता के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया उपवास व शांतिपूर्ण धरना


मंगलवार को युवा कांग्रेस सुलतानपुर के पदाधिकारियों ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं एव युवाओं पर हो रही बर्बरता के विरोध में सुबह 11 से 2 बजे तक उपवास एव शांतिपूर्ण धरने पर अम्बेडकर पार्क में बैठ गए। बीते कुछ दिनों से सरकार युवाओं और छात्रों की आवाज़ दबने की कोशिश कर रही है । पहले JNU की फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने पीटा , फिर अब जामिया मिल्लिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर बच्चो को लाठी डंडे से पीटा और आँसू गैस के गोले दागे जिसके विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस एक दिन का उपवास व शांतिपूर्ण धरना कर रही है । इस मौके पर बोलते हुए उपाध्यक्ष आरिश सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दिल्ली पुलिस ने बिना कुलपति के अनुमति के हॉस्टल , लाइब्रेरी , एव बाथरूम तक मे घुसकर छात्र छात्रों को बेरहमी से पीटा , जिसका युवा कांग्रेस पूर्णतः विरोध करती है । इसी क्रम में बोलते हुए प्रदेश सचिव शिवेंद्र पांडेय ने कहा कि इस घटना से ये प्रतीत होता है कि पुलिस संविधान को भुलाकर केवल सरकार के इशारों पे काम कर रही है । पुलिस का छात्रों के प्रति ऐसा रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा । इसी क्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करना हमारा अधिकार है और सरकार हमारी आवाज़ दबा नही सकती । इस मौके पर प्रदेश सचिव तेज बहादुर पाठक, NSUI अध्यक्ष मानस तिवारी , अज़मत खान ,सय्यद शहबाज़ वसीम , मोहसिन सलीम , नगर अध्यक्ष अब्दुल कादिर , जानी सुल्तान , पवन मिश्र , अशोक उपाध्याय , अज़ीम किदवई , मुनीब अनीस , ममनून आलम , विकास तिवारी , इरफान गाज़ी आदि लोग मौजूद रहे ।

- Advertisement -