यूपी/सुलतानपुर-पीडि़त महिला/लड़की की प्रभावी ढंग से पैरवी की जाये, लावारिस हालत मिले बच्चों का इलाज प्राथमिकता के साथ किया जाये-CDOरमेश प्रसाद मिश्र

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

0 129

- Advertisement -

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की बैठक सम्पन्न

सुलतानपुर 09 दिसम्बर/ मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष जिला स्तर पर गठित जिला संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत जिला संचालन समिति के स्तर से लंबित दो प्रकरणों पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त नोडल चिकित्सा अधिकारी के स्तर से मेडिकोलीगल रिपोर्ट अपलोड हेतु लंबित पॉच प्रकरणों पर समिति द्वारा विचार-विमर्श किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडि़त महिला/लड़की की प्रभावी ढंग से पैरवी की जाये तथा आख्या आदि तत्काल लगायी जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। लावारिस हालत मिले बच्चों का इलाज प्राथमिकता के साथ किया जाये। बैठक में स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 25 असहाय बच्चों को दो-दो हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान किये जाने की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दी।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————————

- Advertisement -