अयोध्या/रुदौली-ऐहार में धूमधाम से मनाया गया राम विवाह महोत्सव, निकली भव्य राम बारात

0 162

- Advertisement -

*ऐहार में धूमधाम से मनाया गया राम विवाह महोत्सव, निकली भव्य राम बारात* 

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

रुदौली क्षेत्र के ऐहार ग्राम सभा में बीती रात विशाल मेला व भव्य राम विवाह का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें घोड़े, हाथी, ऊंट, ढोल नगाड़े आदि के साथ हिंदू मुस्लिम आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए राम बारात निकाली।

🔸️जिसमें दूरदराज से व जिले के बड़े चेहरों ने शिरकत की। रात्रि में संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। महोत्सव में क्षेत्र के अनेक प्रमुख लोग शामिल हुए। मेला महोत्सव के आयोजक भानु प्रताप सिंह व विशेष सहयोगी रजनीश मिश्रा ने कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट लोगों को राम दरबार स्मृति व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

🔸कार्यक्रम में रुदौली विधायक राम चंद्र यादव, भानू सिंह, खुन्नू पांड़ेय, अनूप सिंह, सूर्या प्रताप सिंह, अखंडवीर सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह, डा निहाल रजा, बाबा बक्स सिंह, अंकित पांड़ेय, बारएसोसिएशन अध्यक्ष रुदौली कुलभूषण यादव, जिलाध्यक्ष (क्ष०स०) राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।