सुलतानपुर-प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा,पुलिस टीम ने किया खुलासा

बीते माह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बैजापुर गाँव के बाग मिला था 10 सितम्बर को अज्ञात युवती का शव,बीते दो दिन पूर्व ही उसकी हुई पहचान, युवती की पहचान बाद पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* ने क्राइम ब्रांच को मामले के खुलासे में तेजी लाने के लिए गठन की टीम

0 279

- Advertisement -

*क्राइम ब्रांच व पुलिस की सयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा युवती का हत्यारा,प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा*

सुल्तानपुर फ्लैश-बीते माह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बैजापुर गाँव के बाग मिला था 10 सितम्बर को अज्ञात युवती का शव,बीते दो दिन पूर्व ही उसकी हुई पहचान, युवती की पहचान बाद पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* ने क्राइम ब्रांच को मामले के खुलासे में तेजी लाने के साथ साथ मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने की पुलिस टीम का गठन कर युवती के मौत की गुत्थी सुलझाने में तेजी लाने का दिया था निर्देश *अपराधियो की पर पैनी नजर व मजबूत पकड़ रखने वाले क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप यादव व धंमौर थानाध्यक्ष शिवाकान्त त्रिपाठी के हाथ लगा हत्यारा प्रेमी* धर्मेन्द्र यादव उर्फ मिठाईलाल को किया गया गिरफ्तार, *पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार* ने आज हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मिले शव की मनीषा कोरी पुत्री राम नाथ कोरी के रूप में पहचान होने के बाद क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम सक्रियता से हर पहलुओं पर नजर डालते हुए मामले की तफदिश में जुटी थी क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम,मामले की तफदिश के दौरान ही प्रेम प्रसंग की जानकारी आई सामने, संदेहास्पद स्तिथि में जब प्रेमी की तलाश में क्राइम ब्रांच प्रभारी व पुलिस की टीम निकली तो मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर पूछतांछ किया शुरू,पूछताछ दौरान दर परत दर मामले के राज से उठने लगा पर्दा

- Advertisement -

*धर्मेन्द्र यादव को मनीषा कोरी से न करनी पड़े शादी ,इस लिए उसकी हत्या कर उसे अपने रास्ते से दिया हटा* कंप्यूटर सीखने के बहाने शहर आकर मिलती थी धर्मेन्द्र यादव से मनीषा कोरी,बैंक ऑफ बड़ौदा में चपरासी के पद पर कार्य करता था धर्मेन्द्र,पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार ने धर्मेन्द्र यादव से मनीषा कोरी के रिश्तों की गहराई का वीडियो मीडिया के सामने किया पेश,शादी समारोह में शामिल वीडियो को मीडिया के सामने किया गया पेश,जानकारी मुताबिक मनीषा कोरी के लगातार धर्मेन्द्र यादव के साथ रहने का दबाव बनाने पर प्रेमी धर्मेन्द्र यादव ने हिस्ट्रीशीटर अपने पिता भारत यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या का रच डाला सडयंत्र,साथ रहकर जीवन बिताने का झांसा देकर उसे अपने पास बुलाकर कही दूर छुपकर रहने की कही बात,जब प्रेमिका अपने प्रेमी की बातों पर विश्वास करते हुए उसके साथ निकली तो रास्ते मे ही तय प्लान के मुताबिक धर्मेन्द्र यादव का भाई व उसके पिता मिले और युवती हत्या कर उसका शव फेक हो गए फरार ,युवती की न हो सके पहचान इसके लिए उसका चेहरा तक दिया बिगाड़ *युवती की पहचान होने के बाद मामले में पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार* ने सख्त दिया था निर्देश,निर्मम हत्या के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने का दिया था निर्देश

,गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की करी है घोषणा, गिरफ्तार अभियुक्तों से *घटना में उपयोग हुई मोटरसाइकिल,युवती का पैन कार्ड,आधार कार्ड* हुआ बरामद, गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष धंमौर शिवकांत त्रिपाठी,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव,उप निरीक्षक अनूप सिंह, परमात्मा सिंह स्वाट टीम,उप निरीक्षक राघवेन्द्र यादव,पीर मोहम्मद थाना धंमौर,उप निरीक्षक अमरेन्द्र बहादुर सिंह कोतवाली नगर,आरक्षी पवनेश यादव,अनुराग सिंह सर्विलांस/ स्वाट टीम,आरक्षी समरजीत सरोज,सुशील शुक्ला ,हेमन्त यादव ,तेजभान,विकास सिंह,अमित कुमार,स्वाट टीम,कांस्टेबल रमेश कुमार,सिंटू यादव थाना धंमौर* ने निभाई मुख्यभूमिका।