अमेठी-एक जनपद एक उत्पाद हेतु दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
अमेठी।एक जनपद एक उत्पाद हेतु दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा के निर्देशानुसार उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अमेठी ने बताया कि ’एक जनपद एक उत्पाद’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में चिन्हित ’मूंज क्राफ्ट’ की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग एवं टूलकिट वितरित किये जायेंगे।उन्होनें बताया कि उक्त योजना से लाभत्वित होने के अभ्यर्थी की आयु आवेदन करने की तिथि को 18 से कम न हो,अभ्यर्थी/प्रशिक्षार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदक अथवा आवेदक के परिवार को विगत 02 वर्षाें प्रदेश सरकार द्वारा अन्य किसी भी योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ प्राप्त न किया हो,आवेदक अथचा उसके परिवार के किसी भी सदस्य उक्त योजनान्तर्गत केवल एक ही बार लाभान्वित किये जायेंगे(परिवार का आशय पति पत्नी से है)।आवेदन के लिए किसी भी शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है तथा आवेदक द्वारा पात्रता की शर्ताें के पूर्ण किये जाने का घोषण पत्र प्रस्तुत करना होंगा।
उन्होनें बताया कि अकुशल हस्तशिल्पियों /कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क एवं आवासीय होगा, प्रशिक्षार्थी को प्रतिदिन रू0 200/- मानदेय के रूप् में दिया जायेगा जिसका भुगतान प्रशिक्षार्थी के बैंक खाते में किया जायेगा तथा प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों को विीााग द्वारा उन्नत टूलकिट भी प्रदान किया जायेगा।उन्होंने बताया कि उक्त योजना से आच्छादित होने के लिए अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र, आधार, बैंक खाते का पासबुक एवं 1 रूपये के स्टाम्प पर घोषण पत्र(नोटरी द्वारा सत्यापित) सहित दिनांक 15 सितम्बर 2019 तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सुलतानपुर में जमा करेंगे व अधिक जानकरी के किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।आवेदन कर्ताओं का साक्षात्कार दिनंक 16 सितम्बर 2019 का अपरान्ह 02ः00 बजे से किया जायेगा।