सुल्तानपुर-स्वाट टीम व पुलिस औऱ आबकारी की सयुक्त टीम ने अवैध शराब की पकड़ी बड़ी खेप,लगभग 250 पेटी शराब के साथ 1 को किया गिरफ्तार
*स्वाट टीम व पुलिस की सयुक्त टीम ने अवैध शराब की पकड़ी बड़ी खेप,लगभग 250 पेटी शराब के साथ 1 को किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में रात्रि गस्त पर निकली टीम के हाथ लगी अवैध शराब की बड़ी खेप, *मुर्गी फार्म हाउस की आड़ में चलता था अवैध शराब का कारोबार* रात्रि गस्त में निकली टीम ने छापेमारी कर बरामद किया शराब की खेप *थानाध्यक्ष कूरेभार प्रवीण कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव* के कुशल नेतृत्व में टीम ने बरामद किया अवैध शराब,मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के इरुल गांव से है जुड़ा, जहा एक मुर्गी फार्म हाउस की आड़ में मिलावटी शराब का कारोबार फलफूल रहा था,छापेमारी करने पहुँची टीम को भारी मात्रा में मौके से रैपर व ढक्कन भी बरामद हुआ है, शीशी ढक्कन व रैपर को देख लगाया जा सकता है अंदाजा की कितने बड़े पैमाने पर जिले में चल रहा अवैध शराब का कारोबार,हाल फिलहाल मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से ही नकली शराब की बड़ी खेप हुई है बरामद, बीते साल *कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआँकला कस्बे में मिनी शराब फैक्ट्री भी गई थी पकड़ी* आखिर जिले में अभी कितने और संगम है बाकी,कुड़वार में मिनी फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद मानो लगा था कि अब जिले में अवैध शराब की मानो जड़ गई है उखड़ ,लेकिन यहां तो एक नही कई संगम अभी मौज से अपने गोरखधंधे को चला रहे है,फिलहाल तेज तर्रार थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह व अपने टीम कुशल नेतृत्व करने वाले स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप यादव ने रात्रि गस्त में मुर्गी फार्म हाउस से शराब की खेप बरामद कर संदेश दे दिया है अब थाने की पुलिस के साथ साथ स्वाट टीम भी इस अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में निकल पड़ा है,देखना कब तक यहां जिला पूर्णरूप से अवैध शराब कारोबार से मुक्त होगा
इसे भी पड़े
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्वेक्षण में वाछिंत/वारण्टी / अपराधियो की विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस ,स्वाट टीम व आबकारी पुलिस की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हुते थाना क्षेत्र में थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम इरुल में अवधेश कुमार सिंह की पोइट्री फार्म से अवैध शराब का करोबार होता है इस सूचना पर सयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान से 255 पेटी अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये व 01 अभियुक्त अवधेश प्राताप सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता- अवधेश प्राताप सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह निवासी राघवपुर इरुल थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर
मु0अ0सं0- 338/19 धारा 419/420/467/468/471/272 भा0द0वि0 व 60 आबकारी अधिनियम
बरामदगी-
1. 255 पेटी अवैध शराब
2. 25शीशी अवैध शऱाब
3.एक पीपिया में 15 लीटर अवैध शराब
4. क्यूआर कोड तीन रोल
5. 12300 रेपर
6. 12500 ढक्कन
7. 2 किलो युरिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार थाना कूरेभार सुल्तानपुर
2. उ0नि0 अजय सिंह यादव प्रभारी स्वाट टीम सुल्तानपुर
3. उ0नि0 केपी वर्मा थाना कूरेभार सुल्तानपुर
4. उ0नि0 अनुज सिंह स्वाट टीम सुल्तानपुर
5. उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वाट टीम सुल्तानपुर
6. का0 जयप्रकाश मौर्या थाना कूरेभार सुल्तानपुर
7. का0 विनोद सैनी थाना कूरेभार सुल्तानपुर
8. का0 दीपराज थाना कूरेभार सुल्तानपुर
9. का0 पवनेश यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
10. का0 अनुराग स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर