बाराबंकी-नदी के पुल टूटने से ग्रामीणों को अब नाव का सहारा,जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, शासन प्रशासन मस्त,गांव के लोग हुए त्रस्त,सड़क की हालत हुए खस्त

0 201

- Advertisement -

नदी के पुल टूटने से ग्रामीणों को अब नाव का सहारा,जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, शासन प्रशासन मस्त,गांव के लोग हुए त्रस्त,सड़क की हालत हुए खस्त।

के.डी न्यूज़ रिपोर्टर टिंकू तिवारी

- Advertisement -

हम बात कर रहे हैं बाराबंकी के सेमरी गाँव की जहाँ की सड़क की हालत खराब है बचा खुचा काम वहां का बना पुल कर दे रहा है जो टूटा हुआ है ग्रामीण उस पुल पर बल्ली रख कर दूसरी तरफ आने के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं
वहां काम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गाँव के मे काफी समय आने के लिए रास्ता नही है ,सड़क की हालत खराब है वही पुल पर बल्ली बांध रहे विजय सिंह ने बताया कि हमारे गाँव में कभी कोई विधायक ओर सासंद दिखाई नही दिये हमारे गाँव में करीब 4 साल हुआ कभी इस पुल को कोई देखने नहीं आया
जब गाँव के लोग द्वारा शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन उस पर भी कोई कार्य वाही नहीं की गई गाँव के सभी सभी लोगों ने मिलकर
चंदा लगाया ओर लकड़ी का पुल का निर्माण रहे हैं।
मौके पर मौजूद नागरिको ने बताया कि इसके जिम्मेदार विधायक सतीश शर्मा और सांसद लल्लू सिंह फैजाबाद हैं लेकिन इन माननीयों ने भी मुँह फेर लिया है।
मौके पर विजय सिंह प्रमोद सिंह शंकर सिंह गया सिंह देव बकस सिंह अमरू सिंह सुमन गौतम सुरेश विजय पाल कुमार शिवचंद कुमार ग्राम प्रधान शिवप्रसाद गौतम व कौशल पांडे
अश्विनी कुमार शिवम अनूप मिश्रा वीरेंद्र कुमार पवन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे