अयोध्या-स्कूल से आगनबाड़ी की पंजीरी लेकर लौट रही बृद्धा की धान रोपाई किये खेत मे गिरने से हुई मौत 

0 160

- Advertisement -

स्कूल से आगनबाड़ी की पंजीरी लेकर लौट रही बृद्धा की धान रोपाई किये खेत मे गिरने से हुई मौत 

=================================

- Advertisement -

  तारुन थाना क्षेत्र के सतना गांव की निवासी थी मृतका रामा देबी पुलिस ने शव पी एम को भेजा

=================================

तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम सतना निवासी महिला रामा देवी पत्नी राम रूप मिश्र 70 वर्ष की धान रोपाई किये खेत मे गिरने से मंगलवार को मौत हो गई।बताया गया गया कि रामा देवी गांव के प्राथमिक विद्यालय में आगनबाड़ी की पंजीरी लेकर लौट थी जो रास्ता भटक कर दूसरी तरफ धान रोपाई किये खेत मे गिर गई । लेकिन दलदल में फंसी होने के कारण वह उठ नही पायी जिससे उनकी मौत हो गई। बताया गया जहां रामा देवी की खेत मे गिरकर मौत हुई वहां बिजली के तार लटके हुये थे । अफवाह फैली की उनकी मौत बिद्युत से हुई जो गलत है।खेत मे मुँह की तरफ गिरी होने के कारण वह उठ नही पायी आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई है। रामपुर भगन चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मौत की वजह जानने को लाश पीएम के लिए भेजी गई हैं रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई उजागर होगी।