सुलतानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद सुलतानपुर में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही,देखे रिपोर्ट

0 183

- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस समाचार/- जनपद सुलतानपुर में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही,देखे रिपोर्ट

01. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार से 07, लम्भुआ से 05, जयसिंहपुर से 01,गोसाईगंज से 04,अखण्डनगर से 07, कोतवाली देहात से 06 कुल 30 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना धम्मौर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-56/19 धारा-498/201/304(बी0)/504 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनू कुमार हरिजन पुत्र श्रीनाथ निवासी-भीमिपूरब थाना-धम्मौर, जनपद-अमेठी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो/अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा 01नफर अभियुक्त 01 राजेन्द्र पुत्र रामलाल नि0 लब्बेहा थाना-जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर को मय 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-393/19 धारा-60 EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना को0नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे अपराधो की रोकथाम हेतु वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-को0नगर पुलिस द्वारा 5 कुन्टल गौ मांस बरामद कर मु0अ0सं0-767/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त 01. मोबीन पुत्र मोकीम 02. मो0 सईद पुक्ष अब्दुल रसीद 03.जुबैर पुत्र शान मोहम्मद 04. याकूब अहमद पुत्र शान मोहम्मद 05.यास्मीन पुत्र मोबीन 06. मकसूदन पुत्र मोबीन 07. फिरोज पुत्र मो0 सईद निवासीगण-लाला का पुरवा, थाना- को0नगर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना मोतिगरपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-धम्मौर पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त गंगादीन पुत्र सुरजू निवासी- खनहट थाना-मोतिगरपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात
आज दिनांक 28.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में नो इन्ट्री में 02 का ई-चालान व चार पहिए वाहनो में बिना सीट बेल्ट लगाये हुये 16 वाहनो का चालान व दो पहिए पर तीन सवारी व बिना हेलमेट में ई-चालान के माध्यम से 2500 रुपये का ई-चालान किया गया ।